विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Election 2023: राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जहां से गुजरी थी, वहां की सीटों पर कांग्रेस को फायदे की उम्मीद

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस को मध्य प्रदेश में ऐसा ही परिणाम मिलने की उम्मीद है. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. पिछले महीने कांग्रेस ने करगिल में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में बहुमत हासिल किया था और पार्टी ने कहा था कि यह गांधी की पदयात्रा का सीधा असर है.

Read Time: 6 min
MP Election 2023: राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जहां से गुजरी थी, वहां की सीटों पर कांग्रेस को फायदे की उम्मीद

 Madhya Pradesh Assembly Election 2023:  मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही कांग्रेस (Congress) को राज्य के उन 21 विधानसभा क्षेत्रों में फायदा मिलने की उम्मीद है, जहां से पिछले साल उसके नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) गुजरी थी. पार्टी राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई थी, लेकिन पार्टी में टूट की वजह से वह बीच में ही अपनी सरकार गंवा बैठी.

इस साल मई में कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का श्रेय ‘भारत जोड़ो यात्रा' को दिया था. इस यात्रा के दौरान गांधी कर्नाटक में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरे थे, उनमें से 15 में पार्टी चुनाव में विजयी रही थी.

अब कांग्रेस को मध्य प्रदेश में ऐसा ही परिणाम मिलने की उम्मीद है. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. पिछले महीने कांग्रेस ने करगिल में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में बहुमत हासिल किया था और पार्टी ने कहा था कि यह गांधी की पदयात्रा का सीधा असर है.

यहां के गुजरी थी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश चरण में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने मालवा-निमाड़ क्षेत्र के छह जिलों-बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 380 किलोमीटर की पदयात्रा की थी. पार्टी नेताओं में ऐसी भावना थी कि यह यात्रा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह पैदा करेगी और प्रदेश इकाई में नई ऊर्जा भरेगी, जिसके फलस्वरूप पार्टी 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होगी. निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के पास मध्य प्रदेश में इस यात्रा मार्ग में पड़ने वाली 21 सीटों में से 14 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास सात सीटें हैं.

कांग्रेस नेताओं को है जीत का भरोसा

मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आने वाले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के मुताबिक ‘भारत जोड़ो यात्रा' से निश्चित ही फर्क पड़ेगा और पार्टी की सीटों की संख्या में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद न केवल मध्य प्रदेश में, बल्कि अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में युवा मतदाता कांग्रेस के प्रति आकर्षित हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि पदयात्रा ने मध्य प्रदेश में स्थायी असर डाला और कांग्रेस उम्मीदवार उन सभी छह जिलों में लाभान्वित होंगे, जहां से यह यात्रा गुजरी थी.

भाजपा ने असर का नकारा

हालांकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई इस पदयात्रा का मध्य प्रदेश चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ने से इनकार कर रही है. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने दावा किया कि चुनाव परिणाम पर यात्रा का कोई असर नहीं होगा, क्योंकि जो लोग देश को तोड़ना चाहते थे और जो सनातन धर्म के विरूद्ध बोलते थे वे ही गांधी के साथ चल रहे थे. उन्होंने कहा कि लोग और युवा जानते हैं कि क्यों कांग्रेस के शासनकाल में कश्मीर में शांति नहीं थी. उन्हें यह भी मालूम है कि कांग्रेस सरकारों के दौरान क्यों अक्सर सांप्रदायिक दंगे होते थे. दूसरी तरफ, नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रवादी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान किया और वह देश को आगे ले गए हैं.

कांग्रेस को है फायदे की उम्मीद

महाराष्ट्र से पिछले साल 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने के बाद गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' बुरहानपुर जिले के बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची थी. वर्ष 2018 में निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा ने बुरहानपुर सीट जीती थी, जो अब इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. नेपानगर सीट 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार सुमित्रा कास्डेकर ने जीती थी, लेकिन बाद में उन्होंने पाला बदल लिया. वह 2020 के उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतीं. बुरहानपुर में मुकाबला दिलचस्प है. यहां भाजपा ने पूर्व विधायक मंजू दादू को मैदान में उतारा है, जिन्हें पार्टी के बागी और पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान से कड़ी चुनौती मिल रही है.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: अखिलेश ने बताया जाति जनगणना का फॉर्मूला, बोले- तीन महीने में काम हो जाएगा पूरा

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' बाद में खंडवा जिले की मान्धाता और पंधाना सीटों में पहुंची. पिछले चुनाव में पंधाना में भाजपा के राम दांगोरे जीते थे, जबकि मान्धाता में कांग्रेस के नारायण पटेल विजयी हुए थे. फिर पटेल ने पाला बदल लिया और 2020 में भाजपा के टिकट पर उपचुनाव में यह सीट जीती. वह फिर से मैदान में हैं.

2018 में जीत के बाद भी सत्ता से बाहर हो गई थी भाजपा

खंडवा से, ‘भारत जोड़ो यात्रा' खरगोन जिले में पहुंची और बड़वाह और भीकनगांव विधानसभा सीटों से होकर गुजरी. ये दोनों सीटें 2018 में कांग्रेस ने जीती थीं. बड़वाह के विधायक सचिन बिड़ला बाद में भाजपा में शामिल हो गए और भगवा पार्टी ने उन्हें फिर से मैदान में उतारा है. राहुल की पदयात्रा का अगला पड़ाव इंदौर था, जहां महू से शुरू होकर इसने जिले की सभी आठ सीटों को कवर किया. मध्य प्रदेश ने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के बाद भाजपा शासन देखा है. राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: राहुल ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, बोले-भाजपा सरकार ने तोड़े भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close