
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना (Counting of Votes) होनी है. जिसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूरी तैयारियां कर ली है. मतगणना से पहले मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) ने मंगलवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार के चुनावों की मतगणना में किसी भी वीआईपी को एंट्री (VIP Entry closed) नहीं दी जाएगी. जिनमें मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर समेत तमाम वीआईपी शामिल हैं. इसके साथ ही बैठक में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
वीआईपी नहीं बन सकेंगे एजेंट
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार के चुनाव की मतगणना में कोई भी प्रत्याशी किसी भी वीआईपी को अपना एजेंट नहीं बना सकेंगे. मतगणना के दौरान केवल प्रत्याशियों को ही मतगणना केंद्र में एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही प्रत्याशियों के सुरक्षा कर्मियों की एंट्री भी बंद रहेगी.
निष्पक्ष मतगणना कराने का है लक्ष्य
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारियों समेत प्रशासन पर तरह-तरह के आरोप लगाए थे. जिसके बाद निष्पक्ष मतगणना कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने मंगलवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वेव कास्टिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से तैयारी की जानकारी ली और मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें - MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में मंथन का दौर शुरू, भोपाल में 2 घंटे तक चली बैठक
ये भी पढ़ें - Bhopal के AQI में सुधार के लिए प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने जारी किया यह आदेश, वाहन मालिक हो जाएं सावधान