
luteree Gang Exposed In Sheopur : लुटेरी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. श्योपुर जिले में ये गैंग सक्रिय थी. इस गैंग को कुख्यात अपराधी चला रहे थे. दरअसल, कुछ माह पहले गैंग ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. गैंग में एक लुटेरी महिला भी शामिल है. आरोपियों ने युवक से लिफ्ट मांगी. चलती सड़क पर लिफ्ट मांगकर युवक को फंसाकर गैंग के सदस्यों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. कैश (नकदी) छीन लिए. फिर रेप के झूटे केस में फंसाने की धमकी दी. कई महीनों तक पीड़ित को ब्लैकमेल किया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
लूट कांड में शामिल बाइक जब्त
मामला सामने आने के बाद विजयपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई. केस का पर्दाफाश किया. लुटेरी महिला और उसके दो साथियों को पुलिस ने धर दबोचा. विजयपुर थाना पुलिस ने लोगों को लूटने वाली गैंग की महिला और उसके दो साथियों से घटना में उपयोग की जाने वाली एक बाइक भी जब्त की. करीब 50 हजार रुपये कैश भी मिले हैं, आरोपियों के पास से.
ओवरटेक करके रोकी गई बाइक
शिवपुरी जिले के बेराड में रहने वाले एक युवक ने शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले बाइक से विजयपुर के छिम छिमा मंदिर जाने के दौरान रास्ते में एक महिला ने उससे लिफ्ट मांगी थी. उसने महिला को बाइक पर बैठा लिया. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद अन्य दूसरी बाइक पर सवार लोगों ने उसे ओवर टेक करके रोक लिया. फिर महिला और उसकी गैंग के लोगों ने उससे 11 हजार रुपये छीन लिए. झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी. करीब ढाई लाख रुपए की मांग की. पैसों को लेकर पीड़ित युवक को ब्लैकमेल किया जा रहा था. युवक काफी परेशान होने लगा था.
जानें क्या बोले SP जैन
लुटेरी गैंग की घटनाओं के बाद श्योपुर SP वीरेद्र जैन के आदेश के बाद विजयपुर थाना पुलिस ने लिफ्ट के बहाने बाइक सवार लोगों को लूटने वाली गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. उसके साथी सहित लुटेरी महिला को पकड़ लिया गया है. आरोपियों के मोबाइल से कई लोगों को ब्लैकमेल करने की रिकॉर्डिंग मिली है. आगे की वैधानिक कार्रवाई चल रही.
ये भी पढ़ें- New Fraud Case: फिर सुर्खियों में पूर्व पादरी डॉ. पीसी सिंह, ढाई करोड़ के नए फर्जीवाड़े में जुड़ा नाम
ये हिस्ट्रीशीटर बदमाश
गैंग का मास्टरमाइंड मुन्ना यादव शिवपुरी के बेराड इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. तो वहीं, गैंग का दूसरा साथी युवक अंकित गुर्जर ग्वालियर का फरारी इनामी बदमाश बताता गया.
ये भी पढ़ें- Violence : नवविवाहिता पर एसिड से किया अटैक, दो माह पहले हुई थी शादी, सास-ससुर पर मामला दर्ज