विज्ञापन

Violence : नवविवाहिता पर एसिड से किया अटैक, दो माह पहले हुई थी शादी, सास-ससुर पर मामला दर्ज

Domestic Violence : दो माह पहले एक युवती की शादी होती है. शादी के बाद से ही ससुराल वालों के साथ विवाद होने लगता है, और फिर ससुराल वालों द्वारा एसिड अटैक किया जाता है. घरेलू हिंसा से जुड़े मामले कि जानें पूरी कहानी.

Violence : नवविवाहिता पर एसिड से किया अटैक, दो माह पहले हुई थी शादी, सास-ससुर पर मामला दर्ज

Domestic Violence Case : शादी के बाद लोग घर बसाने, खुशी से जीवन जीने के सपने देखते हैं... लेकिन गुना से एक ऐसा मामला सामने आया जिसको जानने के बाद आपके भी जहन में बिगड़ते सामाजिक तना-बना को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो जाएंगे. दरअसल, गुना जिले के केंट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को ससुराल वालों द्वारा एसिड डालकर जान से मारने का प्रयास किया गया है. महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंची. केंट थाना क्षेत्र की शिव कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक नवविवाहिता राधिका रघुवंशी के साथ उसके ससुराल वालों ने मिलकर जान से मारने का प्रयास किया.

बात-चीत के बाद बढ़ा विवाद

राधिका ने बताया कि उसे बातचीत के बहाने घर बुलाया गया था, जहां पति आशीष रघुवंशी और उसके ससुर राजेश रघुवंशी ने पहले तो उसकी मारपीट की और फिर उसकी सास अर्चना रघुवंशी ने उस पर एसिड डाल दिया, जिससे वह जल गई.

पति ने सुबह बुलाया था घर

राधिका ने बताया कि उसकी शादी दो माह पहले, 13 फरवरी को आशीष के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वालों के साथ विवाद शुरू हो गया था. परेशान होकर वह मायके लौट आई थी. सुबह पति ने उसे समझाने के लिए अपने घर बुलाया, लेकिन आशा के विपरीत उसके साथ मारपीट और एसिड से जलाने का सामना करना पड़ा. राधिका ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई और जिला चिकित्सालय में जाकर भर्ती हुई. उसने कैंट थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि अब इस मामले पर दूसरे पक्ष (ससुराल वालों) का बयान सामने नहीं आया है. 

पीड़िता ने पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत

राधिका ने पहले से ही भोपाल में पुलिस को शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. राधिका ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता में है कि उसे और उसके परिवार को खतरा है.

ये भी पढ़ें-  New Fraud Case: फिर सुर्खियों में पूर्व पादरी डॉ. पीसी सिंह, ढाई करोड़ के नए फर्जीवाड़े में जुड़ा नाम

इस मामले जानें क्या बोले थाना प्रभारी

इस मामले में केंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव का कहना है कि पीड़ित राधिका रघुवंशी है.  पीड़िता ने पति से विवाद चलने की जानकारी दी. पीड़िता ने कहा जैसे मैं ससुराल पहुंची, तो पहले पति के परिजनों के साथ बात-चीत हुई. बात धीरे-धीरे कहासुनी तक पहुंच गई. फिर एसिड से अटैक किया गया मेरे ऊपर, और मारपीट की गई. पुलिस ने मामला विवेचना में लिया है. पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Father Suicide Note: बेटी के प्रेम विवाह करने पर पिता ने गोली मारकर ले ली अपनी जान, Suicide नोट में लिखा दर्द!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close