विज्ञापन

Lokayukta Police Action: काम के बदले किसान से रिश्वत मांग रहे थे दो पटवारी, चालाक अन्नदाता ने दोनों को लोकायुक्त से रंगे हाथों करवाया गिरफ्तार

Lokayukta Police Action Against Corruptuion: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को एक किसान से नामांतरण के एवज में 25000 रुपये की रिश्वत मांग रहे दो पटवारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Lokayukta Police Action: काम के बदले किसान से रिश्वत मांग रहे थे दो पटवारी, चालाक अन्नदाता ने दोनों को लोकायुक्त से रंगे हाथों करवाया गिरफ्तार

Lokayukta Police  Arrested corrupt Patwari: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पिछोर तहसील में दो पटवारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें रिश्वत (Bribery) लेने के आरोप में रंगे हाथों गुरुवार को गिरफ्तार किया. जिस वक्त इन दोनों पटवारियों (Patwari) को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त ये दोनों किसान से पिछोर के हनुमान बाग कॉलोनी में 23000 की रिश्वत ले रहे थे.

नामांतरण के लिए मांग रहे थे रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक राजमोहन सिंह नरवरिया ने बताया कि किसान शंकर सिंह लोधी जमीन के नामांतरण करवाने के लिए कई दिनों से पटवारी के यहां चक्कर लगा रहा था. पटवारी ने फरियादी किसान से नामांतरण करवाने के एवज में 40,000 की मांग की.  आखिरकार किसान और पटवारी के बीच में 25,000 रुपये में नामांतरण का सौदा हो गया. इस दौरान किसान ने पटवारी के साथ नामांतरण के एवज में मांगी जा रही रिश्वत को लेकर फोन रिकॉर्ड के जरिए ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिर इसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस को कर दी. इस शिकायत की पुष्टि करने के लिए हमने ने किसान को ₹23000 लेकर पटवारी के पास भेजा और पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

सहयोगी पटवारी के घर को बनाया था ठिकाना

इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने दोनों पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. बता दें कि पीड़ित किसान ने ₹2000 एडवांस के रुपये में दिए थे और 23000 रुपये की रकम लेकर वह जब पहुंचा, तो उसके साथ लोकायुक्त पुलिस मौजूद थी. मुख्य पटवारी ने अपने दोस्त पटवारी के घर को ठिकाना बना रखा था, जहां वह रिश्वत लेकर सरकारी काम अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें- Dulhan Ki Chori: दूल्हे के सामने से उड़ा ले गए दुल्हन! भोपाल से गंजबासौदा तक नाकाबंदी, नहीं मिला कोई सुराग

कौन है दोनों पटवारी ?

नामांतरण  के एवज में  किसान से रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी का नाम प्रहलाद परिहार बताया गया है, जो कि अपने सहयोगी पटवारी के घर को ठिकाना बनाकर सरकारी कामकाज के दौरान रिश्वत लेने का काम किया करता था, जिसका नाम पुलिस ने प्रहलाद वर्मा बताया है. 

यह भी पढ़ें- दुष्कर्म आरोपी तहसीलदार पर एसपी ने घोषित किया 5000 इनाम, रेप पीड़िता बोली, हम देंगे 50,000

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close