
Rape Accused Tehsildar: ग्वालियर जिले में रेप के आरोप में फरार एक तहसीलदार पर एसपी ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया है. पीड़ित महिला ने आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने का केस दर्ज कराया है, लेकिन शिकायत के बाद फरार चल रहे पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है.
MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप?
एसपी ने फरार तहसीलदार पर इनाम घोषित किया
फरार तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बुधवार को 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न सिंह चौहान पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है और अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
तहसीलदार की गिरफ्तारी पर 50 हजार देगी पीड़िता
उधर, रेप पीड़िता ने कहा है कि आरोपी शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार कराने वाले को वो 50 हजार रुपए का इनाम देगी. पीड़िता का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए चाहे उसे अपना घर ही क्यों न बेचना पड़े, वह 50 हजार रुपए इनाम देगी. हालांकि एसपी कार्यालय से इनाम की घोषणा होने के बाद अब तहसीलदार गिरफ्तारी के बादल मंडरा रहे हैं.
एमपी गजब है, यहां Anmol ऐप करवा रहा है बच्चों की डिलीवरी, कारनामें सुनकर हर कोई दंग
कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है तहसीलदार की जमानत याचिका
गौरतलब है सोमवार को उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने रेप आरोपी तहसीलदार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. इससे पहले जिला कोर्ट भी तहसीलदार की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है. कोर्ट में पीड़िता के वकील ने तहसीलदार की 4 पत्नी होने और उसके आपराधिक रिकॉर्ड को पेश करते हुए जमानत का विरोध किया था.
'पुलिस पांच हजार रुपए इनाम देगी और मैं उसे 50 हजार रुपए दूंगी'
आरोपी तहसीलदार पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित होने का पता चलने पर दुष्कर्म पीड़िता ने भी घोषणा की है कि रेप आरोपी तहसीलदार की तत्काल गिरफ्तारी के लिए वह 50 हजार इनाम देगी, चाहें इसके लिए उसे अपना मकान भी क्यों ने बेचना पड़े. पीड़िता ने कहा, पुलिस पांच हजार रुपए इनाम देगी और मैं उसे 50 हजार रुपए दूंगी.
Salute To MAA: मां को रोटी के लिए तरसाने वाले बेटे को एसडीएम ने भेजा जेल, एक सैल्यूट तो बनता है!
क्या हैं पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक गत 15 जनवरी को थाटीपुर क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय महिला ने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए रेप का मामला दर्ज कराया. पीड़िता के मुताबिक शादी के दो साल में पति का देहांत हो गया, जिसके बाद साल 2008 में उसकी शत्रुघ्न सिंह चौहान से मुलाकात हुई.
पहले रेत कारोबारी था आरोपी तहसीलदार
पीड़िता के मुताबिक तत्कालीन तहसीलदार आरोपी साल 2008 में रेत कारोबारी था और रेत व्यवसायी उसके जेठ को धंधे में फायदा पहुंचाकर आरोपी उसके करीब आया और शादी का झांसा देकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और नायब तहसीलदार बनने के बाद भी आरोपी का शोषण करता रहा.
Helicopter Wali Dulhan: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन, ससुर ने अनोखे अंदाज में किया बहू का वेलकम
पीड़िता ने एसपी से केस क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग की है
पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म का केस दर्ज हुए 35 दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन पुलिस तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान को गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता ने फरार आरोपी से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उसका केस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है.
ये भी पढ़ें-MP के इस तहसीलदार के नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जिस पर अब एक महिला ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप?