विज्ञापन

Dulhan Farar: दूल्हे के सामने से दुल्हन फुर्र ! भोपाल से गंजबासौदा तक नाकाबंदी, जानिए पुलिस ने क्या कहा?

Bride kidnapping in Bhopal: पुलिस के मुताबिक दुल्हन की लास्ट लोकेशन सागर में ट्रेस की गई है. दावा है कि जल्द आरोपियों को राउंडअप कर लिया लाएगा. वहीं दूल्हे ने बताया- शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है. पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी.

Dulhan Farar: दूल्हे के सामने से दुल्हन फुर्र ! भोपाल से गंजबासौदा तक नाकाबंदी, जानिए पुलिस ने क्या कहा?
Bride kidnapping in Bhopal: दूल्हे के सामने से दुल्हन गायब

Bride Kidnapping: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दूल्हे (Groom) के सामने कार सवार बदमाश दुल्हन (Bride) को कार में बैठकर फरार हो गए. एक दिन पहले ही लड़की की शादी हुई है और बुधवार रात को रिसेप्शन था, वह पार्लर से तैयार होकर दूल्हे के साथ मैरिज हॉल पहुंची थी. दुल्हन के कार से उतरते ही पीछे से आए कार सवार दुल्हन को लेकर भाग खड़े हुए. दूल्हा और उसके घर वालों ने पीछा किया. ये घटना बुधवार रात 10:00 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. थाने पहुंचे दुल्हे की शिकायत पर पुलिस ने भोपाल से गंजबासौदा तक नाकेबंदी की, लेकिन देर रात तक दुल्हन का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. वहीं दूल्हे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि दुल्हन की तलाश में टीम गंज बासौदा भेजी गई है. दुल्हन के पिता का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है उसके घर का कोई सदस्य रिसेप्शन में भी नहीं आया था.

बहन को धक्का दिया पत्नी को लेकर भागा : दूल्हा

दूल्हे आशीष रजक ने बताया कि "मंगलवार को मेरी शादी गंजबासौदा की रहने वाली रोशनी सोलंकी से हुई थी, बुधवार रात हमारा रिसेप्शन था. मैरिज हॉल पहुंचे तो कार रुकते ही पत्नी दाएं तरफ से उतरी उसके साथ मेरी बहन थी. तभी पीछे से कार तेजी से आई, उसमें से उतरे युवक ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले."

वहीं लड़की के पिता ने भी दुल्हन रोशनी पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. आरोप है कि लड़की करीब 10 लाख के जेवर सहित अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है. इससे पहले भी कल रात में शादी के बाद जब सुबह बारात लौट कर आ रही थी, उसी वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी के दोनों टायरों को चाकुओं से गोदा था, जिसके बाद दूल्हा-दुल्हन को बस में लेकर आना पड़ा था.

पुलिस का क्या कहना है?

टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि अब तक की जांच में स्पष्ट हो गया है कि दुल्हन ने खुद ही दूल्हे की कार रुकते ही तुरंत पास खड़ी दूसरी कार में बैठकर फरार हो गई. जांच में सामने आया है कि गंजबासौदा निवासी अनिकेत मालवीय से दुल्हन के पिछले तीन-चार साल से संबंध थे. बुधवार को शादी से पहले दोनों के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई थी, जिससे यह साफ हो गया कि दुल्हन पूरी प्लानिंग के तहत आरोपियों के साथ गई है. पुलिस ने अनिकेत, राहुल और अशफाक की तलाश शुरू कर दी है. उनकी खोज में दो टीमें जुटी हैं और अब तक आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: दुबई में भारत-बांग्लादेश का हाईवोल्टेज मुकाबले की हर जानकारी है यहां

यह भी पढ़ें : 5 साल का करार! MP को मिला NDDB का साथ, 'शाह-मोहन' की मौजूदगी में 25 को होगा समझौता, संवरेगा सांची ब्रांड

यह भी पढ़ें : Shiv Navratri 2025: शिवनवरात्रि पर बाबा महाकाल के शेषनाग दर्शन, महाशिवरात्रि को लेकर खास है तैयारी

यह भी पढ़ें : Chhaava Tax Free In MP: संस्कारधानी से CM मोहन यादव का ऐलान, MP में टैक्स फ्री हुई 'छावा', BO पर धमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close