विज्ञापन

Land Dispute: जमीनी विवाद ने पकड़ा ऐसा तूल कि हुआ खुनी संघर्ष, 40 लोग घायल

Land Dispute in Chhatarpur: छतरपुर जिले में एक जमीन विवाद में 40 लोग घायल हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि मामला खुनी संघर्ष तक पहुंच गया.

Land Dispute: जमीनी विवाद ने पकड़ा ऐसा तूल कि हुआ खुनी संघर्ष, 40 लोग घायल
पुलिस अधिकारी ने दो पक्षों में विवाद मामले में दी जानकारी

Land Dispute in MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के सटई थाना के वार्ड नं 12 करियानाला में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में लगभग 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

इस मामले को लेकर शुरू हुआ विवाद

थाना प्रभारी निरीक्षक टीआई रूपनारायण पटैरिया ने बताया कि खेत में बारी लगाने और दूसरे पक्ष द्वारा बारी हटाने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडों से हमला किया गया और पत्थर भी चलाए गए. पुलिस ने एक पक्ष के 21 लोगों पर और दूसरे पक्ष के 16 लोगों पर अपराध दर्ज किया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि एक पक्ष की गोंदा बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से मारा और जान से मारने की धमकी दी. इस पर अपराध क्रमांक 173/25 धारा 190, 191(1), 191(2), 125, 115(2), 351(3), 296 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :- आदिवासी बालिका बसंती को है आर्थिक मदद की दरकार, ताकि वह चढ़ सके पहाड़

अधिकारियों ने कही ये बात

मामले में डॉक्टर का कहना है कि विवाद में लगभग 38 घायलों की एमएलसी की गई है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया है, जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दूसरी तरफ, अजय लिटोरिया, एसडीओपी बिजावर ने बताया कि विवाद के बाद गंभीर धाराओं में सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :- सीएम साय ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" का किया शुभारंभ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close