विज्ञापन

सीएम साय ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" का किया शुभारंभ

Jashpur News: जशपुर में सीएम विष्णु देव साय ने महिलाओं के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" का भी शुभारंभ किया है. इस दौरान सीएम साय ने महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी.

सीएम साय ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" का किया शुभारंभ
जशपुर में सीएम साय का महिलाओं को बड़ा तोहफा

CM Vishnu Dev Sai: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2025) के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंचे. बगिया स्थित हेलीपैड पर उनका फूल - मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. रक्षाबंधन के अवसर पर उनके निज निवास बगिया में जिले की विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने उन्हें राखी भी बांधी. इस दौरान सीएम साय ने जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" का भी शुभारंभ किया. इसके तहत, NRLM के बिहान योजना से जुड़ी 12 महिलाओं को ई-रिक्शा वितरण किया गया.

सीएम साय के साथ बहनों ने मनाई राखी

सीएम साय के साथ बहनों ने मनाई राखी

महिलाओं ने सीएम साय का जताया आभार

ई-रिक्शा पाकर बिहान योजना की महिलाओं ने सीएम साय का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा मिलने से वे अब आत्मनिर्भर बनेंगे. रक्षाबंधन के अवसर सीएम साय ने ई-रिक्शा का तोहफा पाकर वे काफी संतुष्ट और खुश नजर आईं. सीएम साय ने रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन की बधाई भी दी.

ये भी पढ़ें :- Chinese Manjha: चाइनीज मांझा बना जानलेवा, युवक की गर्दन कटी, एक दिन में तीन लोग घायल

सीएम के घर पर रक्षाबंधन का त्यौहार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार अपने घर में अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मनाने का निर्णय लिया था, इसीलिए आज वे बगिया पहुंचे हैं. यहां महिलाओं के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें :- आदिवासी समाज ने की अनोखी मांग, तो कलेक्टर ने फौरन जारी कर दिया ये आदेश, ढोल-मांदर की थाप पर नाचते दिखे लोग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close