
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुर्गा पंडाल में पति के साथ गरबा डांस कर खुशियां मना रही 19 साल की एक युवती को अचानक हार्ट अटैक आ गया. डांस करते-करते गिर पड़ी और तुरंत उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोनम की शादी 4 महीने पहले ही मई में हुई थी. सोनम की मौत का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
धड़ाम से गिर पड़ी सोनम
मिली जानकारी के अनुसार भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रहने वाली 19वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने गरबा कर रही थी.सोनम की शादी इसी वर्ष मई माह में कृष्णपाल से हुई थी. दोनों पति-पत्नी साथ में माता के सामने कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना... गीत पर डांस कर रहे थे. तभी सोनम जमीन पर गिर पड़ी.
खरगोन - ग्राम पलासी में गरबा करते युवती को आया गस्त, मौत
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 29, 2025
सोनम अपने पति कृष्णपाल उम्र 19 वर्ष के साथ सिंगाजी मंदिर पर स्थापित दुर्गा जी की प्रतिमा के सामने रविवार रात को नांच रही थी तभी अचानक उसे दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी.#video pic.twitter.com/OcvQ2XF8iP
पहले तो लोगों को लगा कि यह उनके प्ले का हिस्सा है, लेकिन जब वह नहीं उठी तो हड़कंप मच गया. उसके गिरते की परिजनों ने उठाने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह की हलचल नहीं हुई. उसे परिजन तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हार्ट अटैक बताई वजह
बताया जा रहा है कि सोनम के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. इसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. इतनी कम उम्र में युवती की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सभी स्तब्ध हैं.