विज्ञापन

खुशखबरी... महज 2000 रुपये में हेलीकॉप्टर में बैठकर कूनो नेशनल पार्क पहुंच सकेंगे सैलानी, जानें क्या है तैयारी   

MP News:चीता देखने के शौकीन पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है. महज 2000 रुपये में हेलीकॉप्टर में बैठकर कूनो नेशनल पार्क पहुंच सकेंगे. 

खुशखबरी... महज 2000 रुपये में हेलीकॉप्टर में बैठकर कूनो नेशनल पार्क पहुंच सकेंगे सैलानी, जानें क्या है तैयारी   

Madhya Pradesh News: चीता देखने की चाहत रखने वाले वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटको के लिए अच्छी खबर है. वे अब कूनो नेशनल पार्क में स्वछन्द विचरण करते चीतों को हेलीकॉप्टर से भी देखने का रोमांच ले सकेंगे. जल्द ही ग्वालियर से कुनो राष्ट्रीय उद्यान के बीच पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है. संभावना है कि प्रदेश में ऐसी सुविधाओं की शुरुआत दीवाली से ही हो जाए.

यहां से होगी शुरूआत 

जल्द ही मध्य प्रदेश पहुंचने  वाले देशी-विदेशी सैलानी कूनो, उज्जैन के महाकाल, बांधवगढ़ के टाइगर रिजर्व और खजुराहो की ऐतिहासिक धरोहरों तक हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे. वह भी महज   2 से 3 हजार रुपए में. इस सेवा की शुरुआत भोपाल-इंदौर के पर्यटन स्थलों से होगी. इससे श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क सहित प्रदेश के 50 से अधिक पर्यटन स्थल 4 बड़े शहरों से जुड़ेंगे.

ग्वालियर से कूनो के हवाई सफर के लिए  महज 2000 रुपए खर्च करने होंगे. जबकि अभी ग्वालियर से टैक्सी लेकर वहां पहुंचते है. जिसमें पूरे दिन का समय और तीन से चार हजार रुपये टैक्सी का किराया लगता है.अब शुरू होने जा रही इस हेलीकाप्टर  सेवा के लिए 6 से 12 सीटर हेलीकॉप्टर होंगे और यह 100 से 250 किमी की दूरी तय करेंगे.

 पर्यटन विभाग इसके लिए  निजी संचालकों से आए टेंडरों को अंतिम रूप देने में जुटा है. लक्ष्य है कि दिवाली तक यह सेवा शुरू हो जाए. हाल ही में डॉ मोहन यादव  कैबिनेट ने पीपीपी मोड पर हेलीकॉप्टर सेवा संचालन को मंजूरी दी है.

सरकार का मानना है कि यह सेवा  निवेशकों और सैलानियों दोनों को जोड़ेगी. इससे पर्यटकों के अलावा यात्रियों, व्यवसायियों और निवेशकों को भी इस सेवा से जोड़ने की योजना है. पूरे प्रदेश में हवाई अड्डों, हेलीपेड ऑपरेटर द्वारा चुने जाने वाले स्थानों पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. चुने हुए निजी ऑपरेटर खुद ऑनलाइन बुकिंग और बाकी सुविधाएं मुहैया कराएंगे.        

ये भी पढ़ें   आवारा कुत्तों ने 3 साल के मासूम पर किया हमला, मुंह और पूरा शरीर नोंचा, हर दिन 200 लोगों को बना रहे शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close