MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 30 अक्टूबर को खण्डवा जिले के नर्मदानगर प्रवास पर रहेंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार पुण्य सलिला माँ नर्मदा के वाहन मगरमच्छ को माँ नर्मदा में बसाने का अपना संकल्प पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. मगरमच्छों के आवास के लिए नर्मदा जी की धारा अत्यंत अनुकूल है. गुरुवार 30 अक्टूबर को मां नर्मदा के जल में मगरमच्छों को छोड़ा जाएगा. राज्य सरकार सभी प्रकार के जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पित है. प्रदेश में वन्य जीवों के साथ ही घड़ियाल, मगरमच्छ जैसे सभी प्रकार के जलीय जीवों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है.
मां नर्मदा जी का आशीर्वाद पूरे प्रदेश को मिल रहा है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 29, 2025
प्रदेश सरकार जीव-जंतुओं के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए सतत कार्य कर रही है। इसी क्रम में हाल ही में चंबल नदी में घड़ियालों का पुनर्वास किया गया था, कल जीवनदायिनी नर्मदा नदी में मगरमच्छ छोड़े जाएंगे : CM… pic.twitter.com/7mglidUC7M
पिछले साल चंबल में छोड़े गए थे घड़ियाल
पिछले साल चंबल नदी में घड़ियाल छोड़े गए थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है.
कई स्थानों पर विलुप्तप्राय घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फ़िन हमारी चंबल नदी में अपना आशियाना बना रहे हैं... pic.twitter.com/d3NCuJu7cd
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 12, 2025
भारतीय संस्कृति में मनुष्य एवं वन्य जीव परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर हैं. मां नर्मदा जी का वाहन निर्मल जल में अठखेलियां करता दिखाई देगा. नर्मदा जी में मगरमच्छों को छोड़ते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इस जलीय जीव को ऐसे स्थान पर छोड़ा जाए, जहां लोगों को इससे खतरा न हो. मगरमच्छ की मौजूदगी मां नर्मदा के लिए शुभ होगी और यह जल की धारा को सशक्त बनाएगी.
यह भी पढ़ें : Scholarship Yojana: 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सौगात; CM के हाथों मिली 300 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति
यह भी पढ़ें : Fertilizer Black Marketing: खाद की कालाबाजारी; ₹500 में बिक रही थी यूरिया उसके बाद क्या हुआ जानिए
यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: 70वें स्थापना दिवस में "अभ्युदय मध्यप्रदेश"; ड्रोन शो और जुबिन नौटियाल समेत ये होगा खास
यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश पर कर्ज को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने खोला मोर्चा, जानिए कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा?