MP Foundation Day 2025: मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस समारोह "अभ्युदय मध्यप्रदेश" के रूप में भव्यता के साथ मनाया जाएगा. संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि अभ्युदय मध्यप्रदेश केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक साझा प्रयास है. यह समारोह हमारे प्रदेश की प्रगति, परंपरा और परिश्रम की यात्रा का प्रतिबिंब है. मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में हम इस आयोजन को प्रदेशव्यापी स्वरूप दे रहे हैं, ताकि हर जिला इस उत्सव से जुड़ सके.
ऐसा है कार्यक्रम का प्लान
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि 1 से 3 नवम्बर 2025 तक भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाला यह मुख्य समारोह प्रदेश की सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक यात्रा का उत्सव होगा. इस वर्ष का आयोजन “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” की थीम पर केंद्रित है, जो राज्य के निरंतर विकास, सांस्कृतिक समृद्धि और जनभागीदारी की भावना को दर्शाता है. मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन किंजरापु राममोहन नायडू एवं केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कानून एवं न्याय अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि "समारोह के दूसरे दिन 2 नवम्बर को उज्जैन की संस्था विशाला सांस्कृतिक समिति द्वारा महानाट्य “सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन किया जाएगा, जो हमारे प्रदेश के इतिहास और सुशासन की गाथा को जीवंत करेगा. इसके पश्चात, सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी, चंडीगढ़ अपनी सुगम संगीत प्रस्तुति देंगे." समारोह के तीसरे और अंतिम दिन 3 नवम्बर को महानाट्य "सम्राट विक्रमादित्य" का पुनः मंचन किया जाएगा. समारोह का समापन सुप्रसिद्ध गायिका स्नेहा शंकर, मुम्बई की संगीत प्रस्तुति से होगा.
शिल्प, स्वाद और संस्कृति का संगम
राज्य मंत्री लोधी ने बताया कि समारोह परिसर में "एक जिला - एक उत्पाद" शिल्प मेला, "स्वाद" देशज व्यंजन मेला और विविध प्रदर्शनियाँ भी आयोजित की जा रही हैं. इन प्रदर्शनियों में विकसित मध्यप्रदेश 2047, मध्यप्रदेश के गौरव, विक्रमादित्य और अयोध्या, मध्यप्रदेश के मंदिर देवलोक और विरासत से विकास जैसे विषय शामिल हैं. इसके अलावा 2 एवं 3 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से प्रदेश के जनजातीय एवं लोक नृत्य जैसे करमा, भगोरिया, बधाई, गणगौर, मोनिया आदि की प्रस्तुतियां भी होंगी.
प्रदेशव्यापी आयोजन और जनभागीदारी
राज्य मंत्री लोधी ने बताया कि यह आयोजन केवल भोपाल तक सीमित नहीं है. शासन ने सभी जिलों में समानांतर रूप से स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसमें स्थानीय कलाकारों, स्कूल-कॉलेजों एवं स्वयंसेवी संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. समारोह से पूर्व 30 एवं 31 अक्टूबर को सांस्कृतिक यात्राएं निकाली जाएंगी. 31 अक्टूबर को सायं 4 बजे माता मंदिर चौराहा से रोशनपुरा चौराहा तक महानाट्य के पात्रों और जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सांस्कृतिक यात्रा निकाली जाएगी. युवाओं को जोड़ने के लिए 29 अक्टूबर को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें : MP Foundation Day: इस बार स्थापना दिवस की थीम उद्योग एवं रोजगार; CM ने कहा- इतने दिनों तक हाेंगे प्रोग्राम
यह भी पढ़ें : Government Holiday: 1 नंवबर को छत्तीसगढ़ में रहेगा अवकाश; GAD ने की घोषणा, रजत जयंती वर्ष में होगा राज्योत्सव
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Rajyotsava: राज्योत्सव पर PM मोदी विधानसभा के नए भवन का करेंगे लोकार्पण; दिखेगी संस्कृति व परंपरा
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी उड़ान, अंबाला के आसमान में देश की 'सुप्रीम' कमांडर