Khajuraho News: राष्ट्रीय नदी जोड़ो योजना (River Linking Scheme) के तहत पहली परियोजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से होने वाला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 25 दिसंबर को खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना (Ken Betwa Link Project) भूमि पूजन करने के लिए आएंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार तीन-चार दिन से खजुराहो (Khajuraho) में डेरा डाले हुए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं. खजुराहो नगर पंचायत को दुल्हन की तरह सजाया गया है और पूरे खजुराहो में साफ सफाई का पर्याप्त ध्यान दिया गया है.
किसानों को दिया गया खास आमंत्रण
पीएम मोदी के इस सम्मेलन में लगभग 500 किसानों को आमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा पन्ना, निवाड़ी, दमोह, सागर और टीकमगढ़ जिले के भी किसानों को आमंत्रित किया गया है. बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाई गई है. खजुराहो के मेला ग्राउंड में यह कार्यक्रम होगा. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी शामिल होंगे. इसके अलावा, कई केन्द्रीय मंत्री और सांसद भी आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- NDTV की खबर का असर: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर प्रशासन ने लिया एक्शन, 50 हजार लोगों को मिलेगी राहत
क्यों खास है केन बेतवा लिंक परियोजना
मध्य प्रदेश से शुरू होने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना से पूरे बुंदेलखंड में चहुमुखी विकास होगा और उद्योग के नए आयाम सामने आएंगे. इससे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा. पिछड़े हुए बुंदेलखंड क्षेत्र को इस परियोजना से बहुत लाभ होने की संभावना है. क्षेत्र का सिंचाई रकवा भी बढ़ेगा और कई मेगावाट बिजली का उत्पादन भी इस परियोजना के आने के बाद शुरू होगा. पीएम मोदी का आगमन खजुराहो के लिए और एमपी के लिए खास होने वाला है.
ये भी पढ़ें :- CM यादव ने सागर को दी करोड़ों की सौगात, धामी ने कहा- "इस भूमि से मेरा अटूट रिश्ता"