MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में आज सोमवार को गौरव दिवस का आयोजन हुआ जहां शहरवासियों को कई नई सौगातें दीं. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने विकास कार्यों और सागर की ऐतिहासिक भूमि के महत्व का ज़िक्र किया. गौरव दिवस पर कार्यक्रम स्थल पर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया. लाखा बंजारा झील के पुनरुद्धार का लोकार्पण भी हुआ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस झील को सागर के गौरव का प्रतीक बताते हुए झील के पुनरुद्धार को ऐतिहासिक कदम करार दिया.
CM यादव ने किए कई बड़े ऐलान
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 26 करोड़ रुपये उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किए. साथ ही सागर की आठ प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया गया. इस दौरान CM यादव ने सागर में कैंसर अस्पताल खोलने का ऐलान किया. इससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वहीं, सागर के गौरझामर और नरयावली को नगर परिषद का दर्जा देने का ऐलान किया गया.
क्या बोले उत्तराखंड के CM धामी ?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सागर को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा,
पुष्कर धामी ने कहा कि सागर में पिछले 34 सालों में अद्भुत बदलाव हुआ है. यहां की हर गली और हर कोना उन्हें अपना घर जैसा लगता है. उन्होंने गौरव दिवस के इस आयोजन को सागर के उज्ज्वल भविष्य किए लिए एक बड़ा अहम कदम बताया.
ये भी पढ़ें :
ICU में BJP सांसद, सारंगी ने कहा - राहुल गांधी ने दिया धक्का, जानिए किसने क्या कहा?
सारंगी मामले में भड़के BJP कार्यकर्ता ! MP में कांग्रेस कार्यालयों को घेरा, पुलिस से झड़प
कांग्रेस के विधायक अपनी तनख्वाह कटवाने को तैयार ! कहा- MP का विकास न रुके
सदन में कटोरा लेकर घुसे विधायक, वजह पूछने पर सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर पी रहे घी
बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन
गौरव दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सागर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को नई पहचान दी है. CM यादव ने बुंदेलखंड के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए कहा कि देश का पहला "नदी जोड़ो अभियान" बुंदेलखंड से शुरू किया जा रहा है. ये अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर शुरू होगा और इससे सागर संभाग को बड़ा लाभ होगा.