विज्ञापन

NDTV की खबर का असर: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर प्रशासन ने लिया एक्शन, 50 हजार लोगों को मिलेगी राहत

Bhilai Pollution: दूर्ग के भिलाई के काले पानी और उससे हो रही लोगों की परेशानी को लेकर प्रशासन अब सख्त नजर आ रही है. NDTV द्वरा प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. जल्द ही यहां रहने वाले 50 हजार लोगों को इस प्रदूषण से राहत मिलने वाली है.

NDTV की खबर का असर: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर प्रशासन ने लिया एक्शन, 50 हजार लोगों को मिलेगी राहत
भिलाई के लोगों को 'काले पानी' से मिलेगी राहत

Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के दूर्ग (Durg) के भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया (Bhilai Industrial Area) से निकलने वाले गंदे पानी के कारण कई लोगों को परेशानी हो रही है. भिलाई के एक बड़े हिस्से का भू-जल (Polluted Ground Water) जहर बनता जा रहा है. यहां का जल, जमीन और हवा पूरी तरह से दूषित हो चुका है. NDTV ने इस मामले को गंभीरता से उठाया और लोगों की परेशानी को उजागर करने की कोशिश की. इसके बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है. प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. पर्यावरण विभाग (Department of Environment) ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया है.

लोगों को हो रही परेशानी

लोगों को हो रही परेशानी

पर्यावरण विभाग ने तेज की कार्रवाई की प्रक्रिया

भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में फैल रहे प्रदूषण पर प्रशासन सख्त हो गया है. पर्यावरण विभाग ने भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में जल प्रदूषण के मामलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है. एनडीटीवी की खबर के बाद अब पर्यावरण विभाग ने क्षेत्र में जांच शुरू कर दी है और दोषी उद्योगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही, क्षेत्र में लोगों को होने वाली स्वास्थ्य परेशानियों का भी संज्ञान लिया जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला निवेश प्रस्ताव, इन्वेस्टर्स से क्या बोले सीएम साय?

लंबे समय से फैल रहा है प्रदूषण

दरअसल, भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में भू-जल लंबे समय से प्रदूषित हो रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बोरवेल से केमिकल युक्त पानी निकल रहा है, जो हजारों लोगों की सेहत के लिए खतरा बन चुका है. यह समस्या करीब 30 साल पहले छावनी के एक दाल मिल से शुरू हुई थी. लेकिन, नियमों की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही ने इस समस्या को विकराल बना दिया. पहले समस्या एक वार्ड के कुछ मीटर के दायरे में शुरू हुई थी, लेकिन अब पांच किलोमीटर के रेडियस में फैल चुकी है. इसका असर करीब 50 हजार की आबादी पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :- CG Naxal Attack: सुकमा के पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, CRPF के 2 कमांडो घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close