Ken Betwa Project Update News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) में 44 हजार करोड़ रुपये का केन बेतवा प्रोजेक्ट (Ken Betwa Project)का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी करेंगे.सरकार ने प्रोजेक्ट के दायरे में आने वाले 14 गांवों के पुनर्वास का काम लगभग पूरा कर लिया है.14 गांवों के करीब चार हजार परिवारों के पुनर्वास और विस्थापन के लिए सरकार की ओर से प्लॉट और मुआवजे का विकल्प दिया गया है.
प्रधानमंत्री करेंगे 44,605 करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक 25 दिसंबर को 44,605 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास से बुंदेलखंड के भाग्योदय की आधारशिला रखी जाएगा. उन्होंन कहा, पूर्व पीएम वाजपेयी का सपना था कि देश के हर गांव तक पानी पहुंचे, उस सपने को पीएममोदी साकार कर रहे हैं, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है.
केन-बेतवा प्रोजेक्ट के कारण विस्थापित होने वाले गांवों की तस्वीर बदल सकती है
खास बात यह है इस प्रोजेक्ट के कारण विस्थापित होने वाले गांवों की तस्वीर बदल सकती है, क्योंकि अभी जो गांव हैं वह जंगली क्षेत्र और शहरों से दूरी रखते हैं. जहां लोगों को स्वास्थ्य,सड़क, शिक्षा आदि की समस्याएं झेलनी पड़ती है. परियोजना से लोगों को सड़क, पानी, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी.
केन बेतवा प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश 10 जिले और उत्तर प्रदेश के 4 जिले लाभान्वित होंगे
गौरतलब है केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को लेकर छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह,सागर,निवाड़ी, शिवपुरी सहित यूपी के महोबा, बांदा झांसी और ललितपुर जिलों को सालों से इंतजार था, क्योंकि बुंदेलखंड में केन बेतवा की ग्राफ सालों पहले ही खींचा जा चुका था, जिस पर अमल होना अब शुरू हुआ है.
प्रोजेक्ट से 10.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा, लोगों को मिलेगा पीने का साफ पानी
बहुप्रतीक्षित नदी जोड़ो परियोजना बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर बनेगी, जो नई पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी. इससे बुंदेलखंड हरा-भरा होगा, जिसका इंजतार जनता बेसब्री से कर रही है. इस प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश के 10 और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों के 10.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा और 62 लाख से अधिक लोगों को पीने का साफ पानी मिलेगा.
ये भी पढ़ें-