MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत स्थित सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर ढढारी के पास खजुराहो मिनरल्स पत्थर फैक्ट्री और रामनपुरा रोड स्थित गिट्टी फैक्ट्री पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी. दोनों प्रतिष्ठानों में एक साथ शुरू हुई आयकर की कार्रवाई बुधवार दोपहर तक जारी रही.
आयकर की टीम ने फैक्ट्री के मुख्य गेट बंद करवा दिए, जिससे न तो कर्मचारी बाहर आ सके और न ही कोई ग्राहक अंदर जा सका. खास बात यह कि आयकर विभाग की टीम बाराती बनकर छापा मारने पहुंची थी. एक बारगी तो लोगों को पूरा माजरा समझ ही नहीं आया.
पज्जन भैया से पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी ‘पज्जन भैया' और उनके पार्टनर राव साहब से विभागीय अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उनके स्टाफ के कई सदस्य भी मौजूद रहे. आयकर विभाग की काईवाई से अन्य फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया.
वित्तीय लेनदेन और उत्पादन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले
आयकर विभाग के छापे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 50 से ज्यादा इनोवा गाड़ियों का काफिला सुबह से ही फैक्ट्री परिसर में तैनात रहा. टीम दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ वित्तीय लेनदेन और उत्पादन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले गए हैं.
ग्वालियर से पहुंची आयकर विभाग की टीम
आयकर विभाग की यह कार्रवाई जिले की बड़ी औद्योगिक यूनिटों पर चल रही जांच का हिस्सा मानी जा रही है. स्थानीय लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जुटी रही, जबकि ग्राहक गेट बंद मिलने पर खाली हाथ लौट गए. ग्वालियर से आयकर विभाग की टीम दर्जनभर गाड़ियों के काफिले के साथ फैक्ट्रियों पर पहुंची.
Read Also: MP Weather: 25 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे, इंदौर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, शहडोल में बुजुर्ग की मौत
Read Also: कौन हैं वायरल दूल्हा-दुल्हन? जिसे लोग ‘बेमेल जोड़ी' कह रहे, वही निकली सबसे खूबसूरत लव स्टोरी