विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

Katni: स्लीमनाबाद पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 75 हज़ार रुपए नगद और सवा लाख रुपए के जेवरों को बरामद किया है. साथ ही इस मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Katni: स्लीमनाबाद पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
3 आरोपी गिरफ्तार
कटनी:

स्लीमनाबाद पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 75 हज़ार रुपए नगद और जेवरातों को जब्त किया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

दरअसल, जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत देवरी मवई गांव में 11 सितंबर और कौड़िया में 14 सितंबर को चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तलाश शुरू कर दी थी, जिसमें पुलिस को इनपुट मिला था. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शहर किनारे डेरा में रहने वालों में चोर गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने दोनों चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हज़ार रुपए कैश और सवा लाख रुपए के जेवरों को बरामद किया है.

साथ ही इस मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है

साथ ही इस मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है

ये भी पढ़ें- खरगोन : PM Modi की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट, उपचार के बाद घायलों को मिली छुट्‌टी

मामले पर स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने स्लीमनाबाद थाने में रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में 2 चोरियों की वारदात के बाद टीम का गठन किया था. जांच के दौरान शहर के किनारे डेरा डालकर रहने वालो में ही 5 लोगों का गिरोह था, ये गिरोह जेवरों की चोरी करता था और मौका पाते ही जेवरों को गलाकर उसे बेच देता था.

पुलिस ने मामले पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 75 हज़ार रुपए नगद और सवा लाख रुपए के जेवरों को बरामद किया है. साथ ही इस मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- MP के उमरिया में भीषण सड़क हादसा, कार के पेड़ से टकराने से 5 की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
Katni: स्लीमनाबाद पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close