स्लीमनाबाद पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 75 हज़ार रुपए नगद और जेवरातों को जब्त किया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
दरअसल, जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत देवरी मवई गांव में 11 सितंबर और कौड़िया में 14 सितंबर को चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तलाश शुरू कर दी थी, जिसमें पुलिस को इनपुट मिला था. पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शहर किनारे डेरा में रहने वालों में चोर गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने दोनों चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हज़ार रुपए कैश और सवा लाख रुपए के जेवरों को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- खरगोन : PM Modi की सभा में शामिल होने आ रहे कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट, उपचार के बाद घायलों को मिली छुट्टी
मामले पर स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने स्लीमनाबाद थाने में रविवार को खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में 2 चोरियों की वारदात के बाद टीम का गठन किया था. जांच के दौरान शहर के किनारे डेरा डालकर रहने वालो में ही 5 लोगों का गिरोह था, ये गिरोह जेवरों की चोरी करता था और मौका पाते ही जेवरों को गलाकर उसे बेच देता था.
पुलिस ने मामले पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 75 हज़ार रुपए नगद और सवा लाख रुपए के जेवरों को बरामद किया है. साथ ही इस मामले में 2 अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- MP के उमरिया में भीषण सड़क हादसा, कार के पेड़ से टकराने से 5 की मौत