BJP Mandal adhyaksh Neelu Rajak Murder Case : मध्य प्रदेश के कटनी में BJP पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल के अध्यक्ष नीलू (नीलेश) रजक को मंगलवार को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. बाइक पर सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया. 38 वर्षीय भाजपा नेता कई वर्षों से बजरंग दल के सदस्य भी थे.
इस पूरी वारदात के बाद एक बात सामने आई है कि आरोपी ने डेढ़ महीने पहले ही नीलू को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, आखिरकार उन्हें दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे वारदात के पीछे की वजह भी सामने आई है.
हमले का CCTV भी सामने आया है. जिसमें हेलमेट पहने लोग नज़दीक से फायर करते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद जिले में भारी आक्रोश है. हत्या के मिनटों के अंदर ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी .
पुलिस पर भी लगाए आरोप
रजक के परिवार और समर्थकों ने विजय राघवगढ़ सरकारी अस्पताल के सामने सड़कें जाम कर दीं, जब तक कि न्याय नहीं मिला, उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए भीड़ ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे आरोपी को बचा रहे हैं. परिवार का विरोध छह घंटे से अधिक समय तक जारी रहा, भाजपा विधायक संजय पाठक और भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी भी वहां पहुंचे.
बाजार जा रहे थे तब किया हमला
घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रजक बाजार जा रहे थे प्रिंस (30), नेल्सन जोसेफ के पुत्र और अक़राम खान (33) ने उनका रास्ता रोका. दोनों ने फायर किया और गोलियां राजक के सिर और छाती में लगीं. इसके बाद हत्यारे फरार हो गए. पुलिस ने बाद में पुष्टि की कि आरोपी प्रिंस के पिता नेल्सन जोसेफ ने हत्या के कुछ समय बाद खुदकुशी कर ली. कटनी के एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि टीआई और हेड कांस्टेबल को लापरवाही के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है.
इसलिए हुई हत्या
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने आरोप लगाया कि रजक की हत्या 'लव जिहाद' विवाद में उनकी संलिप्तता के कारण हुई है. पाठक ने कहा कि "एक लड़की ने शिकायत की थी कि एक लड़का उसे स्कूल जाते समय परेशान कर रहा है. नीलू ने हस्तक्षेप किया तो लड़के ने उसे बम से उड़ाने की धमकी दी. मामला बढ़ गया और जब नीलू पुलिस स्टेशन गए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. आरोपी ने नीलू को धमकी दी थी कि मैं तुम्हें बीच सड़क पर गोली मार दूंगा' डेढ़ महीने के बाद उसने अपनी बात रखी. पाठक ने आरोप लगाया कि लव जिहाद के एक मामले को रोकने के लिए रजक को निशाना बनाया गया.
"उनकी पांच साल की बेटी और ग्यारह साल का बेटा है. उसकी मां बूढ़ी है। वह एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. यह सिर्फ एक हत्या नहीं है, यह एक संदेश है. इसमें कुछ बिज़नेसमैन, पुलिसकर्मी और बाहरी लोग शामिल हैं. उनकी जांच होनी चाहिए. एसपी विश्वकर्मा ने बाद में लापरवाही स्वीकार की और त्वरित गिरफ्तारी का वादा किया. उन्होंने कहा कि 'हमने शुरुआत से ही कहा था कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' 'दो मुख्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, अकरम और प्रिंस. दोनों को खोजा जा रहा है. टीआई लापरवाह रहे हैं उन्हें लाइन अटैच किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के दो आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें दिनदहाड़े BJP नेता हत्याकांड के बाद कटनी के दो शहरों में धारा 163 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
ये भी पढें Bulldozer Action: गोलीकांड के आरोपियों के अवैध मकान पर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन देगा सुनवाई का मौका
ये भी पढ़ें BJP मंडल अध्यक्ष के हत्यारों की पुलिस से हुई मुठभेड़, शॉर्ट एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार