केंद्रीय मंत्री और गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब अपने बेटे महाआर्यमन की शादी की चिंता सताने लगी है. उन्होंने बातों बातों में कहा कि युवराज 30 साल के हो गए हैं और अब मुझे उनकी शादी की फिक्र है. दरअसल, सिंधिया को बेटे महाआर्यमान की शादी चिंता तब हुई, जब ग्वालियर जिला पंचायत के सदस्य अनूप कुशवाह उनसे मिलने पहुंचे और अपने परिवार की शादी का निमंत्रण दिया.

अनूप कुशवाहा ने सिंधिया को शादी का कार्ड देते हुए निमंत्रण दिया तो अपने परिवार से भी मिलवाया और उन्होंने कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं. दो की शादी हो चुकी है और एक की होने वाली है. साथ ही अनूप कुशवाह ने यह भी बताया कि उनका एक बेटा भी है. यह सुन ज्योतिरादित्य सिंधिया हैरान रह गए और कहा कि तुम्हारी पर्सनैलिटी देखकर तो नहीं लगता कि तुम दो बच्चियों की शादी कर चुके हो. इस बात से तो अब मुझे भी अपने बेटे युवराज महाआर्यमन की शादी की चिंता होने लगी है.
हालांकि, यह बात सिंधिया ने हंसी-मजाक में कही थी, लेकिन बातों ही बातों में उनके दिल की बात जुबान पर आ गई. चर्चा यह भी है कि सिंधिया युवराज के लिए राजकुमारी तलाश रहे हैं.

हाल ही में एमपी क्रिकेट की मिली है कमान
महाआर्यमन सिंधिया को 2 सितंबर को ही मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुने गए हैं। महाआर्यमन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. दिलचस्प ये है कि उन्होंने अपने दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि उन्हें ये पद मात्र 29 साल की उम्र में हासिल हुआ है. उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 35 साल और दादा माधवराव सिंधिया 37 साल की उम्र में MPCA के अध्यक्ष बने थे.
ये भी पढ़ें- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील पहुंचे खजुराहो, सिर कटी भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने बैठकर की पूजा