Gwalior News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि बहुत हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री यूएई (UAE) में भी राम मंदिर के उद्घाटन के लिए जा रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. अब आबू धाबी (Abu Dhabi) में भी राम मंदिर बनने जा रहा है.
सिंधिया ने कहा कि भगवान श्रीराम न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में स्थापित होने जा रहे हैं. यह काम भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है. देश की 140 करोड़ जनता और विदेशों में रहने वाली 25 करोड़ प्रवासी जनता द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम की विश्व स्तर पर दोबारा स्थापना हो रही है. सिंधिया दो दिन के दौरे पर रविवार को ग्वालियर पहुंचे.
यह भी पढ़ें : 'कमल का चिह्न अपने दम पर जीतेगा 370 सीटें', झाबुआ में बोले PM- लूट और फूट कांग्रेस का ऑक्सीजन!
'प्रधानमंत्री ने 10 साल में नहीं ली एक भी छुट्टी'
उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. उनका भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने प्रदेश के लिए साढ़े सात हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और भूमि पूजन किए हैं. आदिवासियों के खाते में सीधे पैसे भेजे गए. रेल की योजनाओं का भी लोकर्पण हुआ. उनको हम तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं.
सिंधिया ने कहा कि नए एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए हमें तिथि का इंतज़ार है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री ने दस साल में एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली बल्कि देश, विदेश से लेकर गांव तक में उनका लगातार प्रवास चल रहा है. जैसे ही तिथि मिलेगी इसके उद्घाटन का कार्यक्रम तय होगा.
यह भी पढ़ें : वेलेंटाइन डे नहीं छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मनाया जाएगा मातृ-पितृ पूजन दिवस, CM साय ने की घोषणा
कांग्रेस पर साधा निशाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के निष्कासन पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा भारत को बैंकरप्ट करने की थी. अब वह स्वतः ही बैंकरप्ट हो चुकी है. उसकी न कोई सोच बची है और न ही कोई विचारधारा या नीति है. जो पार्टी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी. उसे पूरे देश की जनता जिस तरह से पिछले 10 साल से नकारती चली आ रही है, उसी तरह आने वाले लोकसभा चुनाव में भी नकार देगी.