Higher Education in MP: वैसे तो ग्वालियर की जीवाजी यूनिवार्सिटी मध्यप्रदेश मे ऐसी इकलौती है जिसे नैक से डबल प्लस का दर्जा मिला है. लेकिन इसके अधीन संचालित निजी कॉलेजों मे शैक्षणिक स्तर के हालात क्या है, इसकी पोल खुद जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नई प्राविधिक सीनियारिटी लिस्ट ने खोल दी है. आंकड़े बताते हैं कि ग्वालियर-चम्बल अंचल के 349 निजी कॉलेजों में से सिर्फ 22 कॉलेजों में ही स्थाई प्राचार्य पदस्थ हैं, इतना ही नहीं इन कॉलेजों के 1.50 लाख छात्र अध्ययरत है जबकि इनको पढ़ाने के लिए सिर्फ 39 ही स्थाई टीचर कार्यरत हैं. ऐसे में सीधा असर छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है. बावजूद यह कॉलेज रहस्यमी ढंग से लगातार विवि से सम्बद्धता हासिल कर रहे हैं, जिस पर छात्र संगठन सवाल उठा रहे हैं.
विवादों से पुराना नाता
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी का विवादों और घोटालों से पुराना नाता है. यह विवि हर स्तर पर भारी अनियमितता, नियुक्ति से लेकर संबद्धता तक फर्जीवाड़ा, निजी कॉलेजों की सिस्टम से मिलीभगत और मूल्यांकन मे गड़बड़ी जैसे आरोपों के कारण हमेंशा चर्चा और सुर्खियों में रहती है. हाल ही में विवि द्वारा जारी की गई अपनी नई प्राविधिक सीनियरिटी लिस्ट ने निजी कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है. इसके अनुसार विवि के अधीन संचालित ग्वालियर अंचल के 349 निजी कॉलेज हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 22 कॉलेज ही ऐसे हैं, जिनमें कि प्राचार्य पदस्थ हैं.
जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने निजी कॉलेजों से शिक्षकों और प्राचार्यों की सैलरी का बैंक स्टेटमेंट मांगा था, लेकिन 349 में से केवल 22 कॉलेजों ने ही दस्तावेज जमा किए हैं, वहीं सिर्फ 8 कॉलेज ऐसे हैं, जिन्होंने 39 शिक्षकों की सैलरी बैंक के माध्यम से दी होने का प्रमाण दिया है. इससे पता चलता है कि अधिकांश निजी कॉलेज सिर्फ कागजों पर शैक्षणिक स्टाफ दिखा कर विवि से संबद्धता हासिल कर संचालित हो रहे हैं.
एनएसयूआई ने लगाए आरोप
इस मामले पर एनएसयूआई का कहना है कि खुद जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन इसलिए भी कटघरे में है. संगठन के प्रदेश पदाधिकारी राम सेवक सिंह गुर्जर कहते है कि थोड़े से लालच के लिए विवि के अफसर स्टूडेंट ही नहीं देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे. इतनी भयाबय खामियों के बावजूद मान्यता देने का खेल जारी है. वे कहते है कि जब बरकतुल्लाह विवि, भोपाल परिनियम 28/17 के नियुक्त शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड कर चुका है, लेकिन जीवाजी यूनिवर्सिटी ने अब तक यह काम नहीं किया है.
विवि ने क्या कहा?
इस मामले में जीविवि ले पीआरओ डॉ विमलेन्द्र सिंह राठौड़ इन आरोपों को बेबुनियाद बताते है. वे दावा करते है कि विवि से सम्बद्धता देने के अपने नियम और मानक है. उन्हें पूरा करने के बाद ही सम्बंद्धता दी जाती है. निरीक्षण में खामी मिलने पर कॉलेज प्रबंधन को सूचित कर उन्हें दूर करने को कहा जाता है और अगर वे ऐसा नहीं करते तो सम्बंद्धता रद्द भी कर दी जाती है.
यह भी पढ़ें : Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने MP के न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाई, जानिए रिटायरमेंट की उम्र
यह भी पढ़ें : PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: एमपी में PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू; NDTV ने भरी उड़ान, ऐसे करें बुकिंग
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu Speech: अंबिकापुर से राष्ट्रपति मुर्मू ने नक्सलवाद पर कहा- उग्रवाद का खात्मा मुमकिन
यह भी पढ़ें : Digital Arrest Case: आतंकी बताकर पूर्व बैंक मैनेजर के साथ 68 लख रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुई शिकायत