विज्ञापन

Jiwaji University: सिस्टम की गड़बड़ी! बीएससी की परीक्षा में बीकॉम का पेपर, 300 स्टूडेंट Fail बाद में सब Pass

Jiwaji University Gwalior: अब जेयू प्रशासन कह रहा है कि वह वीआरजी कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगेगा. हालांकि इस मामले में जेयू प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. लेकिन जेयू के रजिस्ट्रार डॉ. राकेश कुशवाह ने अब तक किसी भी जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर नोटिस तक जारी नहीं किया है.

Jiwaji University: सिस्टम की गड़बड़ी! बीएससी की परीक्षा में बीकॉम का पेपर, 300 स्टूडेंट Fail बाद में सब Pass
Jiwaji University Gwalior: परीक्षा परिणाम में हो गया खेल

Jiwaji University Gwalior: अपनी अजीबोगरीब कारनामों के लिए आए दिन चर्चित रहने वाली जीवाजी यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. राजमाता विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज, मुरार में पढ़ने वालीं बीएससी सेकंड ईयर की लगभग 300 छात्राएं फाउंडेशन के पेपर में फेल हो गई थीं. फेल छात्राओं ने बीते सप्ताह विश्वविद्यालय में हंगामा किया तो विश्वविद्यालय की सच्चाई 'सामने आई. दरअसल, बीएससी सेकंड ईयर की इन छात्राओं को बीकॉम फाउंडेशन का पेपर बांट दिया गया था, जबकि बाद में उनकी ओएमआर शीट की जांच बीएससी की आंसर की से कर कर दी गई.

पहले फेल हुईं छात्राएं बाद में उत्तीर्ण

वहीं जब सही आंसर शीट के आधार पर फिर से पुनर्मूल्यांकन हुआ तो सभी छात्राएं पास हो गईं. इस मामले में कॉलेज प्रशासन के साथ उत्तर पुस्तिका की कंप्यूटर से जांच करने वाले एक्सपर्ट की गड़बड़ी पकड़ में आई है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन का क्या कहना है?

अब जेयू प्रशासन कह रहा है कि वह वीआरजी कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगेगा. हालांकि इस मामले में जेयू प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. लेकिन जेयू के रजिस्ट्रार डॉ राकेश कुशवाह ने अब तक किसी भी जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर नोटिस तक जारी नहीं किया है.

विवि के पीआरओ डॉ विमलेन्द्र सिंह राठौर कहते हैं कि वीआरजी कॉलेज की फाउंडेशन के पेपर में जो छात्राएं फेल थी, कॉपियों की री-चेकिंग में वे पास हो गई हैं. अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

बीआरजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ ज्योति उपाध्याय का कहना है कि अगर बीएससी की छात्राओं को बीकॉम का पेपर बांटा गया है तो संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : Jiwaji University: जीवाजी विवि का कारनामा; 50 स्टूडेंट फेल, VC ने सामने चेक करवायी कॉपी तो इतने हुए Pass

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: जम्मू में बाबा बर्फानी की गूंज; भक्तों का जत्था रवाना, अमरनाथ यात्रा का उत्साह जोरों पर

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status

यह भी पढ़ें : Bone Bank: जबलपुर में खुलेगा MP का पहला सरकारी बोन बैंक; इन मरीजों को होगा फायदा, एक्सपर्ट ने ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close