
PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) यानी पीएम-किसान (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त का इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 24 फरवरी को देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान (PM Kisan Beneficiary List) 19वीं किस्त से लाभान्वित हुए थे. उसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जून में 20वीं किस्त आ जाएगी लेकिन जून बीत गया और पीएम किसान के 2000 हजार रुपये पात्र किसानों के खाते में नहीं आए. पिछली साल जून में किस्त आ गई थी. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आएगी?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देशभर के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है और उनकी आय में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध हो रही है। केंद्र सरकार की यह पहल किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। #PMKisan pic.twitter.com/8GisRI2LWJ
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 24, 2025
क्यों हो रही है देरी? PM Kisan 20th Installment Date
अभी तक सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार जुलाई में 20वीं किस्त आ सकती है. जहां तक देरी की बात है तो सरकार ने किसानों से ईकेवाईसी, बैंक-आधार लिंकिंग की जैसे काम कराने के निर्देश दिए थे. जिसको पूरा नहीं किया जा सका है. इसकी को लेकर देरी हो रही है. जिन किसानों ने सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया उनका नाम भी इससे हट सकता है.
किसे नहीं मिलेगी किस्त? PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है. लेकिन इससे पहले किसान ये कंफर्म कर लें कि उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है कि नहीं? क्योंकि अगर eKYC अपडेट नहीं किया तो पीएम किसान के 2000 रुपये नहीं आएंगे. कुल मिलाकर पैसा तभी आएगा जब आपका नाम लाभार्थी सूची में है और जरूरी औपचारिकताएं पूरी हैं. आपका नाम लिस्ट में है या नहीं ये कैसे जानें, आइए जानते हैं.
इस योजना के तहत सरकार हर साल तीन बार (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच) किसानों को आर्थिक मदद देती है.
कैसे लिस्ट में चेक करें नाम? PM Kisan Beneficiary List
- सबसे पहले आप ऑफिशियल पोर्टल- pmkisan.gov.in पर जाएं
- यहां आपको Beneficiary List का विकल्प दिखेगा
- अब स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी
- इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है
- इसके बाद जिला, उप जिला और गांव का चयन करना है
- फिर आपको Get Report पर क्लिक करना है
- आपकी स्क्रीन पर उस गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी
eKYC कैसे कर सकते हैं? PM Kisan Yojana eKYC
अगर आपने अभी तक eKYC नहीं कराई है, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है. पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हर किसान के लिए eKYC करवाना जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन OTP के जरिए भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक KYC करवा सकते हैं.
- pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें
- होमपेज पर ‘eKYC' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें
- मोबाइल नंबर डालें जो आधार से लिंक हो
- OTP डालकर eKYC पूरी करें
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त का हस्तांतरण बिहार के भागलपुर जिले से किया जाएगा। जिसमें किसानों को यह क़िस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी। #PMKisan19thInstallment@ChouhanShivraj @AgriGoI pic.twitter.com/aYofsoOv1p
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 24, 2025
कब आएगी 20वीं किस्त? PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment Date
20वीं किस्त का इंतजार सभी हितग्राही किसानों को है. पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी. उसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि कि जून में अगली किस्त के ₹2,000 खाते में आ सकते हैं. लेकिन जून में पैसे नहीं आए ऐसे में माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जुलाई के किसी भी हफ्ते में किसानों के खाते में आ सकती है. हालांकि, अभी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
क्यों खास है ये योजना? PM Kisan Samman Nidhi Yojana Details
हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिले, इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र सरकार अभियान चलाती है. पीएम किसान पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किया है, साथ ही पात्र किसानों के नाम जोड़ने के लिए अभियान भी चलाएं जाते हैं. अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई) के वर्ष 2019 में किए गए एक स्वतंत्र अध्ययन में पाया गया कि पीएम-किसान निधि ने ग्रामीण आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया, किसानों की ऋण से जुड़ी बाधाओं को कम किया और कृषि इनपुट निवेश में वृद्धि की है. इसके अलावा इस योजना ने किसानों की जोखिम लेने की क्षमता को बढ़ाया है, जिससे वे जोखिम भरे लेकिन तुलनात्मक रूप से उत्पादक निवेश के लिए प्रेरित हुए हैं. पीएम-किसान के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि न केवल उनकी कृषि आवश्यकताओं में मदद कर रही है, बल्कि यह उनकी शिक्षा, चिकित्सा, विवाह आदि जैसे अन्य खर्चों को भी पूरा कर रही है. जो देश के किसानों पर इस योजना के सकारात्मक प्रभाव के संकेतक हैं. पीएम-किसान योजना वास्तव में हमारे देश के कृषक समुदाय के लिए एक परिवर्तनकारी बदलाव है.
पीएम किसान स्कीम में कोई पात्र हितग्राही अगर रह गया हो तो वो पोर्टल में अपनी जानकारी अपडेट करा सकते हैं.
CSC के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब सभी किसानों के लिए आसान! आवेदन से लेकर समाधान तक हम है आपके साथ। #PMKisanSammanNidhi #PMKisan #CSC @narendramodi @ChouhanShivraj @mygovindia @AgriGoI @CSCegov_ @DDKisanChannel pic.twitter.com/DZ234Rjqp2
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) November 11, 2024
ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
आपके खाते में पैसे आए की नहीं? उसका स्टेटस चेक करने के लिए ये स्टेप फॉलों करें.
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- 'अपना स्टेटस जानें' पर क्लिक करें।
- पंजीकरण नंबर या आधार नंबर डालें।
- जांचें कि ई-केवाईसी पूरा हुआ या नहीं और नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं।
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: 9.80 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! PM मोदी इस दिन ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : Farmers ID: किसानों को सभी योजनाओं का लाभ एक जगह! केंद्रीय कृषि मंत्री ने तो बनवा ली ID, आपने बनवायी क्या?
यह भी पढ़ें : Vidisha: कलेक्टर ने संभाली कमान, CM के आदेश के बाद किसानों को सख्त निर्देश, नरवाई जलाने पर होगा बड़ा एक्शन