विज्ञापन

MP गजब है:  सरकार ने कर दी झोलाछाप डॉक्टरों की नियुक्ति! अब 4 सप्ताह के अंदर हाईकोर्ट को देना होगा जवाब

 MP News: झोलाछाप डॉक्टरों की नियुक्ति के आरोप पर हाईकोर्ट सख्त हो गया है, हाईकोर्ट ने अब सरकार से जवाब मांगा है. चार हफ्ते की अंतरिम मोहलत दी है. 

MP गजब है:  सरकार ने कर दी झोलाछाप डॉक्टरों की नियुक्ति! अब 4 सप्ताह के अंदर हाईकोर्ट को देना होगा जवाब

Madhya Pradesh News: कोविड काल में हुई झोलाछाप डॉक्टरों की नियुक्ति के आरोपों के मामले में हाईकोर्ट सख्त हुआ है. हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा व न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ ने झोलाछाप की नियुक्ति के आरोप पर राज्य शासन सहित अन्य को जवाब के लिए चार सप्ताह की अंतिम मोहलत दे दी है. मामला कोविड काल में मरीजों की जान से खिलवाड़ के आरोप से संबंधित है. 

ये है मामला

जनहित याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी दिनेश प्रीत व ऋषिकेश सराफ की ओर से अधिवक्ता परितोष गुप्ता ने पक्ष रखा. उन्होंने दलील दी कि जिन दिनों कोविड जैसी महमारी से दुनिया भयाक्रांत थी, तब जबलपुर में एक गजब हुआ था.

यहां विक्टोरिया अस्पताल में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए झोलाछाप की नियुक्ति जैसा मनमाना कदम उठाया गया.

कोविड महामारी के प्रभावी प्रबंधन हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर ने शुभम अवस्थी, रामकुमार चौधरी, संतोष कुमार मार्को सहित अन्य फर्जी डिग्री और बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टरों के दस्तावेजों का सत्यापन किए बिना ही चिकित्सक के रूप में चयन कर लिया था. 

जनहित याचिका दायर की गई थी. जिस पर नोटिस जारी होने के एक साल पूरा होने पर भी राज्य शासन सहित अन्य का जवाब नदारद है. लिहाजा, रजिस्ट्रार, आयुर्वेद, यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए जाएं.

ये भी पढ़ें MP का ये शहर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, 1 करोड़ रुपये का मिला इनाम, जानिए क्या है वजह 

कोर्ट ने दिया ये निर्देश

इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता अमित सेठ ने जवाब प्रस्तुत करने के लिए अंतिम मोहलत दिए जाने का निवेदन किया. कोर्ट ने यह निवेदन मंजूर कर लिया. कोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, रजिस्ट्रार, आयुर्वेद, यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड, प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कलेक्टर जबलपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जबलपुर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक जबलपुर को चार सप्ताह के भीतर जबाव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें MP: फुटपाथ पर महिला से रेप का Video बनाने वाला पकड़ाया, Viral करने वालों की भी तलाश कर रही पुलिस  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CM मोहन यादव ने कहा- लाडली बहनों को लघु उद्योगों से जोड़कर आर्थिक लाभ दिलवाएं, PMMVY में MP नंबर 1
MP गजब है:  सरकार ने कर दी झोलाछाप डॉक्टरों की नियुक्ति! अब 4 सप्ताह के अंदर हाईकोर्ट को देना होगा जवाब
Teen Talaq case Ratlam first wife and second wife together revealed case police in action
Next Article
पहली पत्नी के रहते दूसरी से किया निकाह... तीन तलाक का नया मामला आया सामने, ऐसे हुआ खुलासा
Close