Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर की महिला इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. इसकी वजह है कि वह हर महीने100 महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड बांटती हैं. स्नेहलता संघारी पिछले 7 सालों से जबलपुर की भोला नगर बस्ती में महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं. स्थानीय लोग उन्हें स्नेह से "पैड दीदी" कहते हैं.
इसलिए लिया फैसला
जबलपुर की स्नेहलता हर महीने 100 से अधिक महिलाओं और लड़कियों को निशुल्क सेनेटरी पैड बांटती हैं. उनके साथ अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुड़ी हैं, जो महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देती हैं स्नेहलता का कहना है कि महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतती हैं और इस विषय पर खुलकर बात नहीं करतीं, जब तक कि गंभीर बीमारी का सामना न करना पड़े.
भोला नगर बस्ती की महिलाएं और लड़कियां न केवल स्नेहलता की राह देखती हैं, बल्कि अब उनके साथ अपनी समस्याओं को साझा भी करती हैं. इस जागरूकता अभियान का परिणाम यह हुआ है कि अब बस्ती की कई महिलाएं और लड़कियां मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग करने लगी हैं, जिससे उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल रही है.
ये भी पढ़ें MP: हैलो... CBI से बोल रहा हूं, आपका बेटा गैंगरेप में पकड़ा गया है... और हो गया इतना बड़ा कांड