विज्ञापन
Story ProgressBack

Jabalpur : संविदा कर्मचारी को इलाज के लिए प्रतिपूर्ति देने से निगम का इनकार, हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Jabalpur News : मध्यप्रदेश शासन का कर्मचारी चाहे सेवा में हो, प्रतिनियुक्ति पर हो, अवकाश पर हो या फिर निलंबित हो, उन्हें प्रतिपूर्ति का लाभ दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि ठेके पर रखे गए कर्मचारी, होमगार्ड, कन्टिनजेंसी और वर्कचार्ज कर्मचारी भी इस लाभ के हकदार हैं.

Read Time: 2 min
Jabalpur : संविदा कर्मचारी को इलाज के लिए प्रतिपूर्ति देने से निगम का इनकार, हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

MP High Court Decision : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि केवल राज्य सरकार के स्थाई कर्मचारी ही नहीं बल्कि सरकार के अधीन निगमों के स्थाई कर्मचारी भी इलाज की प्रतिपूर्ति (Reimbursement) पाने के हकदार हैं. यह आदेश जस्टिस विनय सराफ की एकलपीठ ने एक याचिका की सुनवाई के बाद दिया है. अदालत ने यह भी कहा है कि मप्र सिविल सर्विस (मेडिकल सेवा) के नियम 1958 की कंडिका 1(2) में यह स्पष्ट प्रावधान है कि मप्र शासन का कर्मचारी चाहे सेवा में हो, प्रतिनियुक्ति पर हो, अवकाश पर हो या फिर निलंबित हो, उन्हें यह लाभ दिया जाना चाहिए. अदालत ने आगे कहा कि ठेके पर रखे गए कर्मचारी, होमगार्ड, कन्टिनजेंसी और वर्कचार्ज कर्मचारी भी इस लाभ के हकदार हैं. 

यह है मामला

दरअसल मप्र बीज एवं फॉर्म विकास निगम के कर्मचारी आनंद बारी ने याचिका दायर की थी. जिसमें यह कहा गया था कि कोरोना के दौरान उसे अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराना पड़ा था, जिसका करीब 1 लाख रुपए बिल बना था. इसके बाद निगम ने इस बिल की प्रतिपूर्ति करने से मना कर दिया था.  

ये भी पढ़ें हड़ताल के साथ शुरू हुआ MP का नया साल, हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन

6 फीसदी ब्याज सहित मूल राशि देने का आदेश

इस मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने याचिकाकर्ता को इलाज में खर्च की मूल राशि के साथ 6 फीसदी ब्याज भी देने का आदेश दिया गया. याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले में अधिवक्ता शाश्वत अवस्थी ने पक्ष रखा था.

ये भी पढ़ें Bhopal News : हड़ताल का असर- एक दर्जन से ज्यादा पेट्रोल पम्प हुए ड्राई, स्कूलों में छुट्टी घोषित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close