
Narsinghpur Latest News: लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले और नर्मदा नदी उफान पर बह रही है. कई पुल और सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले के सतधारा पुल पर उफनती नर्मदा नदी (Narmada River) में एक युवक ने गुरुवार को अचानक से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि युवक को तैरना आता था. इसलिए उसकी जान बच गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद युवक का रेस्क्यू करने के लिए SDRF और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया.
इस वजह से लगाई थी छलांग
जानकारी के अनुसार, युवक ने नारियल पकड़ने के लिए छलांग लगाई थी, जिससे वो नर्मदा नदी में बहता चला गया. युवक को तैरना आता था, जिससे डूब नहीं पाया और जैसे ही SDRF और होमगार्ड की टीम को सूचना मिली, स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहायता से मौके पर पहुंची टीम और रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें :- Burhanpur Rape Case: सलाखों के पीछे पहुंचा नाबालिग से रेप और हत्या करने वाला आरोपी, कोर्ट ने अपने अंतिम फैसले में सुनाई ये सजा
विभाग की लोगों से खास अपील
जिला प्रशासन लगातार नदी-नालों और नर्मदा नदी से दूर रहने के लिए लोगों से अपील कर रही है. लेकिन, कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अनदेखी कर नदी नालों के पास जा रहे हैं. इससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :- मानसून में बस्तर की खूबसूरती को निहारने का बना लीजिए प्लान ! प्रशासन ने कर दी ये खास तैयारी