विज्ञापन

Operation Nanhe Farishte: दिल्ली से ट्रेन से भागी थी तीन बच्चियां, भोपाल रेलवे स्टेशन पर RPF ने किया रेस्क्यू

Indian Railways News: दिल्ली से भागकर ट्रेन से भोपाल पहुंची तीन लड़कियों को आरपीएफ ने सुरक्षित रूप से सखी सेंटर को सौंप दिया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Operation Nanhe Farishte: दिल्ली से ट्रेन से भागी थी तीन बच्चियां, भोपाल रेलवे स्टेशन पर RPF ने किया रेस्क्यू
भोपाल में मिली दिल्ली से भागी हुई तीन बच्चियां

Bhopal Railway Station: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" अभियान के अंतर्गत RPF भोपाल (Bhopal) ने तीन नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर गौरवी सखी सेंटर को सौंप दिया. 09 जुलाई को भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह नियमित गश्त के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने तीन नाबालिग बालिकाओं को डरी-सहमी अवस्था में बैठे हुए पाया. इसपर उन्होंने महिला आरक्षक उमा पटेल को बुलाकर बालिकाओं को सांत्वना दी और बातचीत का प्रयास किया.

बच्चियों ने खुद बताई सच्चाई

स्थानीय यात्रियों से पूछताछ के बाद भी इन तीन बालिकाओं के बारे में पुलिस को कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी. इसके बाद तीनों को महिला आरक्षक उमा पटेल द्वारा सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट लाया गया. पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वे दिल्ली में अपने माता-पिता की डांट से नाराज होकर बिना किसी को बताए किसी अज्ञात ट्रेन में सवार होकर भोपाल आ पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें :- Dial 108 कॉल सेंटर को लोगों ने बनाया मजाक? शराब, मोबाइल रिचार्ज जैसी डिमांड, जान बचाने वाला सिस्टम परेशान

परिजनों से किया गया संपर्क

बालिकाओं के दिए गए मोबाइल नंबर पर उनके परिजनों से संपर्क किया गया और पूरी स्थिति से अवगत कराया गया. आगे की कार्रवाई के अंतर्गत महिला आरक्षक उमा एवं प्रभारी आरक्षक राकेश ने तीनों बालिकाओं का सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें गौरवी सखी सेंटर को सुपुर्द किया गया. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव से निकला भारत का 'Usain Bolt', ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता में देश के नाम किया Bronze Medal

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close