
Hit and Run Case : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ट्रक ड्राइवर और बस चालकों की हड़ताल से हालात बिगड़ने लगे हैं. सोमवार की देर रात तक भोपाल के 15 पेट्रोल पंप ड्राई हो गए. कई पम्पों में पेट्रोल- डीजल के लिए मारामारी तक की नौबत आ गई . इस हड़ताल का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पर भी हो रहा है. भोपाल की कई निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बता दें कि ट्रक, बस ड्राइवर हिट एंड रन मामले में नए कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है.
साल के पहले दिन परेशान होते रहे लोग
ट्रक, बस ड्राइवर और अन्य चालकों की हड़ताल से सबसे ज़्यादा परेशान आम जनता हो रही है. सोमवार को नए साल के पहले दिन लोग टूरिस्ट स्पॉट की जगह पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हुए नज़र आए. घंटों तक लाइन में लगे हुए लोग बस ये चाह रहे थे कि उनको अपनी गाड़ी में भरवाने के लिए पेट्रोल -डीज़ल मिल जाए. क्योंकि जिस तरह हड़ताल लगातार जारी है ,ये कहा जा रहा है कि कभी भी डिपो में पेट्रोल ख़त्म हो सकता है. कई पेट्रोल पंप रात तक ड्राई भी हो चुके थे. हालांकि भोपाल कलेक्टर दावा कर रहे हैं कि अभी डिपो में पेट्रोल का भरपूर स्टॉक है और देर रात कई पेट्रोल पंप पर रीफ़िलिंग भी की गई है.
ये भी पढ़ें हर जिले में पुलिस बैंड-साइबर थाना, गांवों में CCTV, जानिए CM मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में क्या कहा?
अन्य ज़रूरतों पर भी पड़ सकता है असर
इतना ही नहीं बस चालकों की हड़ताल से कई यात्री भी बस डिपो पर परेशान होते हुए नज़र आए. कई जगह ट्रेवल करने वाले लोग घंटों तक बस डिपो पर इस उम्मीद में खड़े रहे कि कोई उन्हें गंतव्य तक पहुंचा दे. लेकिन बस ड्राइवरों की हड़ताल ने भी यात्रियों को परेशान कर दिया.अब ऐसे में यात्री इधर उधर भटकते रहे. हड़ताल अगर जारी रही तो इसका असर दूध सब्ज़ी और अन्य ज़रूरत की चीज़ों की सप्लाई में भी पड़ सकता है.
परिवहन मंत्री ने की अपील
मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने चालकों से अपील की है कि वो हड़ताल ख़त्म करें. मंत्री ने कहा है कि हड़ताल समस्या का हल नहीं है. चाहें तो चालक सरकार से एक बार चर्चा करें.
ये भी पढ़ें Gwalior : हत्या के प्रयास में BJP विधायक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए क्या है मामला?