विज्ञापन

MP Atta Chakki Accident: मऊगंज में आटा चक्की बनी काल! बेल्ट में फंसा महिला का पल्लू, शरीर के हुए टुकड़े

MP Atta Chakki Accident Death Tragedy: मृतका रामरती देवी अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई हैं — तीन बेटियां और एक बेटा. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, वहीं शेष बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. आर्थिक हालात सुधारने के लिए पति-पत्नी मिलकर मेहनत कर रहे थे.

MP Atta Chakki Accident: मऊगंज में आटा चक्की बनी काल! बेल्ट में फंसा महिला का पल्लू, शरीर के हुए टुकड़े
MP Atta Chakki Accident: आटा चक्की के पट्टे में पल्लू फंसने से महिला की दर्दनाक मौत

MP Atta Chakki Accident: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के सेंगरवार कुर्मियान गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां 42 वर्षीय महिला रामरती देवी की आटा चक्की की बेल्ट में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि महिला का शरीर पलभर में टुकड़ों में बंट गया. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका रामरती देवी अपने पति रामनारायण पटेल के साथ वर्षों से आटा चक्की और तेल मिल का संचालन कर रही थी. रोजमर्रा की तरह बुधवार 9 जुलाई शाम करीब 6 बजे वह एक ग्राहक को तेल देने मशीन की ओर बढ़ी, तभी उसका पल्लू 15 हॉर्सपावर की चलती बेल्ट में फंस गया. बेल्ट की रफ्तार और ताकत इतनी तेज थी कि रामरती देवी संभल नहीं सकीं और कुछ ही सेकंड में मशीन में खिंचती चली गईं. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उनका शरीर मशीन की चपेट में आकर कई टुकड़ों में बंट चुका था.

मृतका रामरती देवी अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गई हैं — तीन बेटियां और एक बेटा. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, वहीं शेष बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. आर्थिक हालात सुधारने के लिए पति-पत्नी मिलकर मेहनत कर रहे थे.

चीख-पुकार सुनकर जब तक आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे और मशीन को बंद किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलते ही नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह के अनुसार, शव के क्षत-विक्षत टुकड़ों को पोटली में बांधकर नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी भेजा गया. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Ujjain Crime: उज्जैन में कबाड़ी की पत्थर से कुचलकर हत्या, पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे ₹2000, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब?

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 26th Installment: 12 जुलाई को लाडली बहनों को राखी की सौगात; 26वीं किस्त में इतने रुपये मिलेंगे

यह भी पढ़ें : Bijli Vibhag Bharti: बेरोजगार युवाओं को मोहन सरकार ने दी खुशखबरी! बिजली कंपनी में 49,263 पदों पर होगी भर्ती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close