Jabalpur Murder Case Update: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur Double Murder Case) में हुए दोहरे हत्याकांड (Double murder) में के मामले में नाबालिग बेटी के हरिद्वार से गिरफ्तार होने के बाद आरोपी प्रेमी ने भी सिविल लाइन पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इस हत्याकांड में प्रेमिका के पिता को रास्ते से हटाना था, जिसकी स्क्रिप्ट प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर मोज ऐप के जरिए लिखी थी. आरोपी मुकुल ने जो खुलासा किया उसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, आरोपी मुकुल ने 5 लोगों की हत्या का योजना बनाकर अपने सीने पर टैटू बनाया था और इसके लिए कसमें भी खाई थी.
5 लोगों की हत्या करने के लिए सीने पर बनाया था टैटू
आरोपी मुकुल के सीने पर जो टैटू बने हैं उसमें 5 हत्याओं की प्लानिंग के राज छुपे थे. दरअसल, मुकुल के सीने पर बना टैटू एक शैतान और पांच खोपड़ी के आकार का है.
ये खोपड़ी पांच लोगों की हत्या की खाई हुई कसमों को बार बार याद दिलाने के लिए बनवाई गई थी, जिसमें लड़की का पिता, उसकी मौसी की लड़की, रेलवे के सुरक्षाकर्मचारी झारिया, पहले प्रकरण में उसे गिरफ्तार करने वाली महिला एसआई और आखिरी में नाबालिग लड़की भी निशाने पर थी, लेकिन बाद में लड़की से पुन: संबंध स्थापित हो जाने के बाद उसने अपना प्लान बदल लिया और उसे इस सूची से हटा दिया.
वहीं नाबालिग लड़की ने भी इस अंधे प्रेम की दास्तां में आरोपी मुकुल के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाई थी.
5 लोगों की हत्या करना चाहता था डबल मर्डर का आरोपी मुकुल
1. लड़का और लड़की के बीच रिश्तों को लेकर सबसे ज्यादा विरोध करने वाले पिता व मृतक राजकुमार की हत्या की प्लानिंग थी.
2. रेप के मामले में प्रेमिका ने शिकायत की थी, इसलिए आरोपी उसे भी मारना चाहता था. हालांकि फिर उसके साथ संबंध स्थापित हो जाने के चलते उसकी हत्या का विचार बदल दिया.
3. मृतक की महिला रिश्तेदार ने चैट करने से रोका था, इसलिए आरोपी मुकुल उसे भी मारना चाहता था.
4. पड़ोसी सुरक्षाकर्मी (झारिया रेलवे में सुरक्षाकर्मचारी) ने मुकुल की हरकत पर उसे टोका था, इसलिए वो पड़ोसी की भी हत्या करना चाहता था.
5. रेप के मामले में जांच कर रही महिला एसआई की भी हत्या की भी प्लानिंग आरोपी मुकुल ने की थी.
जबलपुर डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा... कत्ल के पीछे गजब की साजिश
पुलिस ने बताया कि सितंबर महीने में मृतक राजकुमार विश्वकर्मा ने अपनी नाबालिग बेटी के प्रेमी मुकुल सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में जेल से छूटने के बाद आरोपी मुकुल सिंह अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर उसके पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बना रहा था.
कई महीनों की प्लानिंग के बाद 14 मार्च की रात के आसपास आरोपी मुकुल सिंह मिलेनियम कालोनी स्थित राजकुमार विश्वकर्मा के फ्लैट पर पहुंचा और अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर राजकुमार का कत्ल कर दिया. इसी बीच नाबालिग प्रेमिका का 8 साल का भाई तनिष्क अपने पिता को बचाने के लिए आया तो मुकुल ने धारदार हथियार से उसकी भी हत्या कर दी.
हत्या के बाद लाश के टुकड़े का था प्लानिंग
पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ में दोनों ने ये कबूल किया कि उन्होंने पिता और भाई की हत्या करने के बाद उसी स्थान पर शारीरिक संबंध बनाए. फिर चाय और मैगी का नाश्ता किया और दूधवाले से दूध लिया. नगदी, FD, जेवर लिए और फिर लाश को छुपाने का प्रयास किया.
पुलिस का कहना है कि हत्या को छिपाने के लिए दोनों आरोपी लाश के टुकड़े करने की भी प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हुए और चार घंटे बाद योजना बनाकर वहां से फरार हो गए. वहीं गिरफ्तार होने से पहले दोनों करीब 8 राज्यों में छिपे. फिर पैसा खत्म होने की वजह से दोनों ने हरिद्वार के आश्रम में शरण ले ली थी.
ये भी पढ़े: Gwalior: खूंखार सियार ने 3 बच्चों सहित एक महिला पर किया हमला, नोंचे मुंह; हालत गंभीर