विज्ञापन

Salute to MP Police: धान चोर का पर्दाफाश, पुलिस ने 48 घंटों में ही सुलझाई गुत्थी, क्या है मामला?

Dhan Chori Jabalpur: जबलपुर के पनागर में धान चुराने वाली गैंग का मामला सामने आया है. चोरों ने खेत में रखी सैकड़ों बोरी धान चुरा ली थी. लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर 48 घंटे के अंदर ही पूरे मामला का खुलासा कर दिया. वहीं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Salute to MP Police: धान चोर का पर्दाफाश, पुलिस ने 48 घंटों में ही सुलझाई गुत्थी, क्या है मामला?

Jabalpur News: चोरी की घटनाएं आमतौर पर सोने-चांदी या नकदी तक सीमित रहती हैं, लेकिन जबलपुर (Jabalpur) के पनागर क्षेत्र में धान चुराने वाले गिरोह ने सबको चौंका दिया. यह अनोखा मामला तब सामने आया, जब एक किसान ने अपने खेत से सैकड़ों बोरी धान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस (MP Police) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि गिरोह ने रात में पिकअप वाहन से आठ चक्कर लगाकर धान चोरी की थी. दिलचस्प बात यह रही कि गिरोह का सरगना इस चोरी के लिए ही पिकअप वाहन बैंक से फाइनेंस कराया था. वाहन का चोरी में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा था और पहली ही कोशिश में वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

गांव से 7 किमी दूर छिपा कर रखी थी धान

उमरिया चौबे गांव के किसान रवि शंकर पटेल ने अपने खेत में 180 बोरी धान तिरपाल के नीचे रखी थी. जब वे सुबह खेत पहुंचे, तो देखा कि धान गायब थी. उन्होंने पनागर थाने में इसकी सूचना दी.  पुलिस टीम ने जांच शुरू की. मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई धान गांव से 7 किलोमीटर दूर तिरपाल से ढककर छिपाई गई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया. छानबीन में 174 बोरी धान बरामद हुई. वहीं, घटनास्थल पर तीन संदिग्ध, सत्यम पटेल, सचिन दाहिया और जितेंद्र ठाकुर, को धर दबोचा गया. पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों निखिल केवट, सुमित केवट और अज्जू दाहिया के नाम सामने आए हैं. इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों ने माना कि इससे पहले भी उन्होंने धान चोरी करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इस बार उन्होंने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते ज्यादा देर तक बच नहीं पाए. चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन (MP20 ZH 9764) को भी जब्त कर लिया गया है.

किसानों में रोष, पुलिस की तत्परता की सराहना

इस घटना ने क्षेत्र के किसानों को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनकी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है. किसानों ने मांग की है कि ऐसे अपराधियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

यह भी पढ़ें : नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट

यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2024: खास व्यक्ति ही नहीं, हर कोई मांग सकता है शरण, क्या कहते हैं मानवाधिकार?

यह भी पढ़ें : CG News: 9 करोड़ रुपए का गबन करने वाला SDM पुलिस के हत्थे चढ़ा, ऐसे हुआ था घोटाला

यह भी पढ़ें : Crime: रिटायर्ड फौजी ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर बेटे से हुई झड़प, अंत में कर लिया सुसाइड, जानिए पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close