विज्ञापन

नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट

NEET PG 2024: एमपी हाई कोर्ट ने NEET प्री पीजी काउंसिलिंग मामले में अहम फैसला सुनाते हुए 2024 की प्रक्रिया रद्द कर दी है. कोर्ट ने इन सर्विस कैंडिडेट को अतिरिक्त अंक देने के निर्देश देते हुए नए सिरे से स्टेट मेरिट लिस्ट तैयार करने को कहा है.

नीट पर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द, अब नए सिरे से बनेगी मेरिट लिस्ट

MP High Court on NEET-PG 2024: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए नीट पीजी काउंसलिंग 2024 की प्रक्रिया को रद्द (NEET PG 2024 Counselling) कर दिया है. जस्टिस संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) नई राज्य मेरिट सूची तैयार करे. यह फैसला ग्रामीण क्षेत्र में सेवाएं दे रहे मेडिकल अधिकारियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त अंकों में हुई अनियमितताओं के चलते लिया गया है.

कोर्ट ने क्या कहा?

इससे पहले, काउंसलिंग प्रक्रिया के नतीजों पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी. याचिकाकर्ताओं ने अदालत में यह तर्क दिया कि राज्य मेरिट सूची तैयार करने में अपनाई गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया ने कई इन-सर्विस उम्मीदवारों को उनकी वास्तविक रैंकिंग से नीचे कर दिया. मुख्य याचिकाकर्ता रीवा के डॉ. अभिषेक शुक्ला और अन्य की ओर से अधिवक्ता आदित्य सांघी ने तर्क दिया कि ग्रामीण इलाकों में तीन साल सेवा पूरी करने वाले मेडिकल अधिकारियों को अतिरिक्त अंकों का लाभ देने का प्रावधान है.

याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि राज्य सरकार ने दूसरी बार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू करते हुए नई सूची तैयार की, जिससे उनकी रैंकिंग प्रभावित हुई. इस गड़बड़ी के कारण सैकड़ों उम्मीदवारों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया.

हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि नियमों का पालन किए बिना बनाई गई सूची से मेरिट प्रक्रिया में पारदर्शिता प्रभावित होती है. कोर्ट ने विस्तृत आदेश में कहा कि सभी इन-सर्विस उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंकों का लाभ देते हुए नई सूची तैयार की जाए और इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाए.

यह फैसला उन सैकड़ों इन-सर्विस डॉक्टरों के लिए राहत लेकर आया है, जो राज्य सरकार की नीतियों के चलते प्रभावित हो रहे थे. विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से मेडिकल काउंसलिंग में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और भविष्य में ऐसी प्रक्रियाओं में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें : Jabalpur News: NEET-PG Counseling की प्रक्रिया रद्द, नई Merit Listबनाने का High Court का आदेश

यह भी पढ़ें : IIT Bhilai: सांस्कृतिक भाषा व परंपरा केंद्र का शुभारंभ, राज्यपाल ने कहा- मील का पत्थर साबित होगा...

यह भी पढ़ें : Human Rights Day 2024: खास व्यक्ति ही नहीं, हर कोई मांग सकता है शरण, क्या कहते हैं मानवाधिकार?

यह भी पढ़ें : शाजापुर को CM ने दी 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, मेडिकल और आयुर्वेदिक कॉलेज का किया ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close