विज्ञापन
This Article is From May 14, 2025

Jabalpur Crime: जबलपुर में कटी हुई लाश ने मचाई सनसनी, हाथ-पैर अलग... टुकड़ों में मिला युवक का शव

Jabalpur murder Case: जबलपुर में खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, गोहलपुर में एक युवक का शव टुकड़ों में मिली है. वहीं शव के हाथ-पैर कटे हुए थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Jabalpur Crime: जबलपुर में कटी हुई लाश ने मचाई सनसनी, हाथ-पैर अलग... टुकड़ों में मिला युवक का शव

Jabalpur Murder: जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में मंगलवार शाम खून से सनी हालत में एक युवक की टुकड़ों में मिली लाश ने सनसनी फैला दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया. शव के हाथ-पैर कटे हुए थे और शरीर के कई हिस्से गायब थे. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

युवक की टुकड़ों में मिली लाश 

स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में तालाब के पास से तेज बदबू आने पर उन्होंने छतों से झांक कर देखा. इस दौरान एक मकान की छत पर युवक की क्षत-विक्षत लाश दिखाई दी. सूचना तुरंत गोहलपुर पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के हिस्सों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा.

शव के कई टुकड़े

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है और इसे बेरहमी से काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया है. इलाके में दहशत का माहौल है. शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी उम्र और पहचान का अनुमान लगाना भी मुश्किल हो रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल जिले के सभी थानों में गुमशुदा लोगों की जानकारी खंगाली जा रही है, ताकि मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. शव के शरीर से कई अंग गायब हैं, जिससे हत्या की निर्ममता का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े: MP: मंत्री विजय शाह के घर पर पोती गई कालिख, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close