
Controversial Comment on Colonel Sofiya Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह (Vijay Shah on Colonel Sofiya Qureshi) द्वारा दिया गया विवादित बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष के नेता लगातार विजय शाह को घेर रहे हैं और बीजेपी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच मंत्री विजय शाह के आवास के बाहर लगी नेमप्लेट पर कालिख पोती गई. कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारे लगाए गए.
कांग्नेस ने विजय शाह के आवास पर नेमप्लेट पर पोत दी कालिख
विजय शाह के विवादित बयान के बाद विपक्ष के नेता लगातार उन्हें घेर रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने कई समर्थकों के साथ शाह के बंगले पर पहुंचे और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. गेट पर भी स्याही फेंककर उसे गंदा कर दिया. इस दौरान नेताओं ने बंगले के बाहर तिरंगा लहराया और वहां पर जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की.
मंत्री विजय शाह के घर पर पोती गई कालिख, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी विवादित टिप्पणी#VijayShah | #ColonelSofiyaQureshi pic.twitter.com/NjK50ktdCu
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) May 14, 2025
सत्ता के नसे में गिर चुके हैं विजय शाह
विजय शाह के घर और उनकी नेमप्लेट पर कालिख पोतने का वीडियो एमपी कांग्रेस ने शोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. साथ ही कांग्रेस ने कैप्शन लिखा, 'BJP सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' बताने के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ उनके बंगले पहुंचकर नेम प्लेट पर कालिख पोती!'
आगे लिखा, 'विजय शाह जैसे नेता सत्ता के नशे में इतना गिर चुके हैं कि अब वो देश की बहादुर बेटियों के विरुद्ध भी जहर उगल रहे हैं. ये न सिर्फ सेना बल्कि पूरे देश का अपमान है.'
BJP सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा "कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन" बताने के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने साथियों के साथ उनके बंगले पहुंचकर नेम प्लेट पर कालिख पोती!
— MP Congress (@INCMP) May 13, 2025
• विजय शाह जैसे नेता सत्ता के नशे में इतना गिर चुके हैं कि अब वो देश की बहादुर… pic.twitter.com/c3aiOe1i8q
विवाद में आते ही मंत्री शाह ने मांग ली माफी
बता दें कि सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हंगामा मचने के बाद मंत्री विजय शाह ने मांफी भी मांगी है. शाह ने कहा, 'जिस तरह से मिलिट्री के भेष में आकर हमारे भाई बहनों को उनके पिता के सामने, मां के सामने और वृद्धों के सामने कपड़े उतार कर और धर्म पूछ कर गोली मारी. उस दिन से मन विचलित है, दुखी है. मेरे परिवार के कई लोग मिलिट्री में हैं. कई लोग कारगिल के समय शहीद हुए हैं. ऐसे में यदि भाषण देते हुए कोई बात मेरे मुंह से निकल गई तो मैं उसके लिए 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं.
उन्होंने आगे कहा, 'सोफिया बहन जिसने जाति धर्म से ऊपर उठकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया. वो हमारे लिए हमारी सगी बहन से अधिक सम्मानित है. मैं उनको सेल्यूट करता हूं. हम सपने में भी नहीं सोच सकते कि उनके मन में जरा सी भी ऐसी बात आए.'
ये भी पढ़े: Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर