विज्ञापन

Jabalpur Crime: 13 साल की बच्ची ने रची अपनी ही Kidnapping की साजिश, मां से इस बात को लेकर थी नाराज

Fake Kidnapping Case: जबलपुर में मां की डांट से नाराज होकर एक 13 साल की बच्ची ने खुद के अपहरण की कहानी रच दी. उसने 15 लाख की फिरौती मांगने वाला एक नोट लिखा और घर से भाग गई. बाद में पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला.

Jabalpur Crime: 13 साल की बच्ची ने रची अपनी ही Kidnapping की साजिश, मां से इस बात को लेकर थी नाराज
Fake Kidnapping: जबलपुर में युवती ने अपने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची

Jabalpur Kidnapping Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर में मां की डांट से नाराज 13 साल की सातवीं कक्षा की छात्रा ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी. मोबाइल चलाने, दोस्तों से बात करने और लिपस्टिक लगाने से मना किए जाने पर बच्ची इतनी आहत हुई कि उसने खुद के अपहरण की साजिश रची, फिरौती के लिए 15 लाख रुपए की मांग करते हुए नोट लिखा और घर से गायब हो गई. घटना  खमरिया थाना क्षेत्र की प्रियदर्शनी कॉलोनी की है. बच्ची की मां घर लौटी तो उसके कमरे में हाथ से लिखा एक नोट मिला. नोट में लिखा था, “तुम लोगों की बच्ची हमारे पास है. अगर उसे सही-सलामत चाहते हो तो 15 लाख रुपए का इंतजाम कर लो. पुलिस को खबर की तो अंजाम बुरा होगा.”

युवती ने अपने घर वालों के लिए लिखा फेक नोट

युवती ने अपने घर वालों के लिए लिखा फेक नोट

परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

अपनी बेटी के लिखे नोट को पढ़ते ही परिजन घबरा गए और तुरंत खमरिया थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. बच्ची की सुरक्षा के लिए जबलपुर से भोपाल तक पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. खमरिया पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. घर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. एक ऑटो चालक ने बच्ची को सदर इलाके में छोड़ने की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.

ये भी पढ़ें :- Amla Benefits: वजन कम करने में भी रामबाण है आंवला, जानें- इसके सेवन के और क्या हैं फायदे

इस इलाके में मिली लड़की

करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची सदर की गली नंबर 7 में घूमती हुई मिली. पूछताछ में पता चला कि बच्ची किराए का कमरा ढूंढने गई थी ताकि वह एक महीने तक बिना डांट के आराम से रह सके. इसके लिए उसने अपनी गुल्लक भी तोड़ ली थी, जिसके पैसे उसके पास थे. थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने एनडीटीवी को बताया कि अपहरण नोट की हैंडराइटिंग बच्ची की कॉपी से मिलाई गई, तो साजिश का पर्दाफाश हो गया. बच्ची ने स्वीकार किया कि उसने ही फिरौती वाला नोट लिखा और खुद गायब हुई थी, ताकि उसे डांट न पड़े और मनमर्जी से रह सके.

ये भी पढ़ें :- Kyoti Waterfall में एयर फोर्स के जवान की डूबने से मौत, प्रयागराज से साथियों संग आए थे पिकनिक मनाने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close