विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2023

जबलपुर: नर्मदा की लहरों के बीच निकाली गई 'अखंड भारत तिरंगा यात्रा'

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को अखंड भारत की स्थापना के लिए कई देशभक्त भारत का तिंरगा हाथों में थामे गहरी उफनती नर्मदा नदी में तैरते हुए करीब 15 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई

Read Time: 3 min
जबलपुर: नर्मदा की लहरों के बीच निकाली गई 'अखंड भारत तिरंगा यात्रा'

मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा नर्मदा की लहरों के बीच निकाली गई. दरअसल, अखंड भारत की स्थापना के लिए कई देशभक्त भारत का तिंरगा हाथों में थामे नर्मदा की लहरों के बीच तैरते हुए करीब 15 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली. स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले निकली इस अखंड भारत यात्रा में सैकड़ों की संख्या में देशभक्त शामिल हुए. बता दें कि इस तिरंगा यात्रा को जिलहरी घाट से तिलवारा घाट तक निकाली गई.

566mqipo

नर्मदा की लहरों के बीच निकाली गई तिरंगा यात्रा

नर्मदा यात्रा के आयोजक विवेक यादव ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यह नर्मदा यात्रा निकाली जा रही है. इसका उद्देश्य है कि 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था. जिसकी हम सबको खुशी है, लेकिन 14 अगस्त की विभीषिका भी हमने देखी है. ऐसा विश्व में कहीं नहीं हुआ. जब आजादी के लिए देश बांट दिया गया. उन्होंने कहा कि आगे हमारा देश अखंड रहे, सुरक्षित रहे. भारत के युवा, बच्चे, महिलाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़े इसलिए इस यात्रा को निकाला जा रहा है. विवेक यादव ने कहा कि इस यात्रा में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक इस यात्रा में शामिल हुए.

p2lstj6

15 किलोमीटर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा

जान को जोखिम में डाल कर तिरंगा यात्रा निकाली गई

तैराकी संघ के जिला अध्यक्ष दीपक असरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश के जबलपुर और उसके चारों ओर के जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का प्रवाह अत्याधिक तीव्र है. पिछले दिनों बरगी बांध के 19 गेट भी जल निकासी के लिए खोले गए हैं जिससे नर्मदा के आसपास के तटीय क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. इस दौरान कोई नर्मदा नदी में गिर जाए तो उसका मिलना नामुमकिन होता है, लेकिन इन युवाओं की टोली नर्मदा की गति को चुनौती देते हुए अखंड भारत की कल्पना को साकार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर नर्मदा यात्रा कर रही है.

ये भी पढ़े:पन्ना के रिहायशी इलाकों में 15 दिनों से डेरा डाले बैठा है तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close