विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 14, 2023

पन्ना के रिहायशी इलाकों में 15 दिनों से डेरा डाले बैठे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, गांव में राहत

पन्ना जिले के धमतरी तहसील के एक गांव में 15 दिनों तेंदुआ घुसा पड़ा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. तेंदुआ गांव वालों के पशुओं का शिकार कर रहा है.

Read Time: 2 min
पन्ना के रिहायशी इलाकों में 15 दिनों से डेरा डाले बैठे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा, गांव में राहत

पन्ना के एक गांव इचौलिया में करीब 15 दिनों से आतंक मचा रखे तेंदुए को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया. विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज करके इस खूंखार तेंदुए को पकड़ा है. इस देखने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. ये तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया था और बकरी को भी शिकार बना लिया था. दरअसल इचौलिया गांव उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर में आता है. गांव वालों के मुताबिक ये तेंदुआ रिहाइशी इलाकों के आसपास दो हफ्ते से चहलकदमी कर रहा था और मौके मिलने पर ये   घरेलू जानवरों को अपना शिकार बना रहा था. सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और उन्हें काफी जद्दोजहद के बाद सफलता मिली. 

गांव वालों की बकरी को खा गया तेंदुआ

सोमवार को तेंदुआ गांव के ही निवासी महेन्द्र सिंह पिता नत्थू सिंह के कच्चे घर में घुस गया और उनकी बकरी को अपना शिकार बना लिया. जब घबराए लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ घर के अंदर ही लकड़ियों के ढेर में छिप कर बैठ गया. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के लोग तेंदुए को भगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. ग्रामीणों की मांग थी कि तेंदुए को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ा जाए ताकि गांव पर से खतरा टल जाए. ग्रामीणों ने दावा किया है कि वन विभाग ने उन्हें खास हिदायत दी थी कि तेंदुए को किसी भी हालत में मारा न जाए. गांव में पक्के घर नहीं होने की वजह से भी ग्रामीणों को दिक्कत आ रही थी. दरअसल कच्चे घरों में अक्सर तेंदुओं को पकड़ने में दिक्कत आती है

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close