विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

Raja Murder Case: सोनम को खोजने और राजा के हत्यारों को सजा देने नहीं छोड़ेंगे कसर, CM कॉनराड ने SIT जांच की समीक्षा कर दिए निर्देश

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय के सीएम का बड़ा बयान सामने आया है. आइए जानते हैं इस मामले में उन्होंने क्या कहा ? 

Raja Murder Case: सोनम को खोजने और राजा के हत्यारों को सजा देने नहीं छोड़ेंगे कसर, CM कॉनराड ने SIT जांच की समीक्षा कर दिए निर्देश
मेघालय के शिलॉंग घूमने के लिए गया था इंदौर का ये कपल..

Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए एसआईटी को जिम्मेदारी दी गई है. ये टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. राजा की पत्नी सोना अब भी लापता है. इस कपल के परिजन पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. इस बीच बुधवार को मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने SIT जांच के प्रगति की समीक्षा की. सोनम रघुवंशी के लिए खोज और बचाव अभियान और मेघालय SIT की जांच की समीक्षा कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए.  

हत्यारों को मिलेगी सजा 

बाद में मीडिया से बात करते हुए संगमा ने कहा कि इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी अपनी सोनम के साथ हनीमून पर सोहरा गए हुए थे.इसके बाद वे रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए. उनका शव एक झरने की गहरी खाई से बरामद किया गया. जबकि सोना का अभी पता नहीं चल पाया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार हत्या के पीछे वाले लोगों को सजा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. स्थिति के अनुसार जो भी कदम उठाने की आवश्यकता है, हम तब उचित निर्णय लेंगे.

परिवार के सदस्यों द्वारा मामले की CBI जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उचित निर्णय लेगी. मुख्यमंत्री ने इंदौर के इस कपल के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार भी तेजी से काम करने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदराजन को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?

20 मई को गए थे शिलॉन्ग

दरअसल 20 मई को इंदौर के राजा रघुवंशी नई नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग हनीमून के लिए गए थे. 23 मई को उनकी आखिरी बातचीत राजा रघुवंशी की मां से हुई थी. 11वें दिन एक पहाड़ी पर राजा रघुवंशी का शव मिला, लेकिन पत्नी सोनम रघुवंशी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. 

ये भी पढ़ें नक्सली नेताओं का घबराया परिवार, Naxali देवजी की पोती ने Video जारी कर लगाई गुहार, कहा- लौट आओ दादा

ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close