
इंदौर नगर निगम (आईएमसी, IMC) में विपक्ष के नेता को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि विपक्ष के नेता की भाजपा नेता के साथ झड़प हुई थी. आईएमसी (Indore Municipal Corporation) के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर उसके सदस्यों को अनुचित तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि शनिवार रात चौकसे और भाजपा नेता कपिल पाठक के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. फिर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें पाठक के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
चौकसे ने किया हमला
पुलिस को दिए गए बयान में पाठक ने आरोप लगाया है कि चौकसे ने उस पर छड़ से हमला किया. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में भी चिकित्सक ने पाठक के सिर पर गहरे घाव की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चौकसे के अलावा सात अन्य पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में चिंटू चौकसे और सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य - रोहन चौकसे, ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, सुमित ठक्कर, रवि प्रजापति और एक अज्ञात व्यक्ति फरार हैं.
जीतू पटवारी ने की निंदा
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे ‘असंवैधानिक' और राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा बताया. जीतू पटवारी ने कहा कि हमने सत्ता के इस दुरुपयोग के मुद्दे को उठाने के लिए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से समय मांगा है. गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता इंदौर पुलिस आयुक्त के दफ्तर के बाहर जमा हो गए, जबकि चौकसे के समर्थकों ने हीरानगर थाने पर प्रदर्शन किया. स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि पाठक की शिकायत सही है.
ये भी पढ़ें- चीतों के लिए ये है दूसरा घर, प्रभाष और पावक ने जंगल में भरी रफ्तार; देखें तस्वीरें