
Indore DFO Suicide : इंदौर के संभागीय वनमंडल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सोलंकी करीब दो साल से इंदौर में पदस्थ थे. उन्होंने आत्महत्या क्यों की फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे तक इंदौर कमिश्नर के साथ मीटिंग में शामिल हुए थे. पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.टीम फॉरेंसिक जांच कर रही है.
पलासिया थाना पुलिस पहुंची
फॉरेस्ट विभाग के डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम की है. घटना की सूचना मिलते ही पलासिया थाना पुलिस उनके नवरतन बाग स्थित सरकारी बंगले पर पहुंची और छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Ambulance : एमपी में जांच में खुद बीमार मिली जननी एक्सप्रेस, ऑक्सीजन सिस्टम खराब
7 महीने बाद रिटायर होने वाले थे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोलंकी के सुसाइड करने की वजह का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि डीएफओ सोलंकी की धर्मपत्नी शिक्षा विभाग में कार्यरत थी, कुछ महीने पहले ही वह रिटायर हुई है. महेंद्र सिंह सोलंकी पिछले 2 साल से इंदौर में डीएफओ के पद पर पदस्थ थे. 7 महीने बाद वह रिटायर होने वाले थे. सोलंकी का एक बालक और एक बालिका है, उनकी लड़की एमबीबीएस कर रही है.
ये भी पढ़ें- सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी! जानिए चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने क्यों कर दिया ऐसा ऐलान