Ratlam Medical College Molestation Case: रतलाम मेडिकल कॉलेज (Ratlam Medical College) से जुड़े कथित छेड़छाड़ मामले में अब सात दिन बाद नया मोड़ सामने आया है. संबंधित एमबीबीएस छात्राओं ने पुलिस को शपथ पत्र (एफिडेविट) देकर अपने बयान दर्ज कराए हैं, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हुई थी और वे इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहतीं. गौरतलब है कि सात दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज में दो दिनों के भीतर तीन एमबीबीएस छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बेड टच की शिकायत सामने आने के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया था. देर रात छात्र-छात्राओं ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर थाने का घेराव किया था और मेडिकल कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.
पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष जांच शुरू की. पुलिस द्वारा कई संदिग्धों से पूछताछ की गई, वहीं मेडिकल कॉलेज परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले गए. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार कॉलेज प्रशासन और छात्रों के संपर्क में रही, जिससे हालात को नियंत्रित रखा जा सका.
वहीं रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत से ही पूरे मामले को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लिया. निष्पक्ष जांच, साक्ष्यों की पड़ताल और छात्राओं के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है, ताकि किसी भी निर्दोष को परेशानी न हो और सच्चाई सामने आ सके.
यह भी पढ़ें : Satna HIV Positive Blood Case: सतना में खून का सौदा; तीन दलाल गिरफ्तार, ऐसे हुआ स्टिंग ऑपरेशन
यह भी पढ़ें : Supreme Court ने महाकाल लोक विस्तार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया, तकिया मस्जिद की याचिका पर यह कहा
यह भी पढ़ें : MP पुलिस को मिलीं 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन; CM मोहन दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या हैं खूबियां?
यह भी पढ़ें : VB G Ram G Bill: मनरेगा से कितनी अलग है VB-G RAM G? शिवराज ने नाम बदलने की राजनीति पर कांग्रेस को घेरा