विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

Ambulance : एमपी में जांच में खुद बीमार मिली जननी एक्सप्रेस, ऑक्सीजन सिस्टम खराब

Janani Express News : जननी एक्सप्रेस का हाल बेहाल मिला है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एंबुलेंस में एक्सपायरी डेट की फिनाइल तो किसी में ऑक्सीजन सिस्टम खराब मिला है. जानें कैसे खुली पोल?

Ambulance : एमपी में जांच में खुद बीमार मिली जननी एक्सप्रेस, ऑक्सीजन सिस्टम खराब
Ambulance : एमपी में जांच में खुद बीमार मिलीं जननी एक्सप्रेस, ऑक्सीजन सिस्टम खराब.

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एंबुलेंस में कि जानें वाली लापरवाही सामने आई है. प्रसूताओं को स्वस्थ्य और सुरक्षित ढंग से प्रसव कराने ले जाने के लिए चलाई गई 108 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस ग्वालियर में खुद ही बीमार और असुरक्षित नजर आ रही है. उनमें तमाम खामियां हैं. सोचिए यदि चलती एंबुलेंस में प्रसव हो जाए और उसमें रखे फिनाइल का उपयोग नर्स ने कर लिया तो क्या होगा?  ऐसे में जच्चा और बच्चा दोनों का ही जीवन खतरे में फंस सकता है. इस लापरवाही का खुलासा खुद स्वास्थ्य विभाग ने किया है.

एक्सपायरी डेट का फिनाइल मिला

दरअसल, कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी आईपी निवारिया 108 जननी एक्सप्रेस का औचक निरीक्षण करने निकले तो वे खुद चौंक पड़े किसी मे एक्सपायरी डेट का फिनाइल मिला, तो किसी का ऑक्सीजन सिस्टम ही बीमार मिला. जिला अस्पताल मुरार की जननी एक्सप्रेस का लोकेशन हस्तिनापुर मिला.

ये भी पढ़ें- Mobile नेटवर्क की पहुंच से दूर है एमपी का ये गांव, पानी की टंकी में चढ़कर युवा ऐसे करते हैं बात

फिर जिम्मेदार कौन होगा ?

जब उन्होंने वहां, जाकर चेक किया तो एंबुलेंस सीजी 04 एनक्यू के टायर खराब हालत में मिले. इसमे ड्रेसिंग का भी पूरा सामान नहीं था. एक एंबुलेंस में एक्सपायरी डेट की फिनाइल देखकर निवारिया ने कहा - अगर इससे पेशेंट को इंफेक्शन हो गया तो फिर जिम्मेदार कौन होगा ?  इतना ही नहीं एक एंबुलेंस में पायलट सिर्फ पांचवी पास था. लॉग बुक भी अधूरी थी. उसे तत्काल हटाने का आदेश दिया. निवारिया का कहना है कि वे हर माह ऐसे औचक निरीक्षण करके जो कमियां मिलती है, उन्हें बीएमओ के जरिये दुरुस्त कराते हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता-पिता ने किया सुसाइड, MP में मचा सियासी बवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close