Raipur Farmhouse Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात फार्महाउस पार्टी के नाम पर की जा रही हुल्लड़बाजी पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. विधानसभा रोड स्थित ग्राम पिरदा के जे.डी. फार्महाउस में आयोजित पार्टी के दौरान शांति भंग करने के आरोप में 15 लड़कों और 7 लड़कियों सहित कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.
रायपुर पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात थाना विधानसभा क्षेत्र से सूचना मिली कि जे.डी. फार्महाउस में कुछ युवक-युवतियां तेज आवाज में संगीत बजाकर और हंगामा कर रहे हैं, जिससे आसपास के इलाके में अशांति का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस टीम ने जब वहां पहुंचकर स्थिति देखी तो पाया गया कि देर रात पार्टी के दौरान युवक-युवतियां खुलेआम हुल्लड़बाजी कर रहे थे. पुलिस द्वारा समझाइश देने और शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में ही हंगामा करते रहे. इससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने लगी.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 15 पुरुष एवं 7 महिलाओं को हिरासत में लिया. बाद में सभी के खिलाफ थाना विधानसभा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई.
ये हुए गिरफ्तार
(01) देवेन्द्र साहू पिता परसराम साहू उम्र 27 साल निवासी टेकारी थाना विधानसभा जिला रायपुर.
(02) गौरव जोशी पिता दिनेश्वर जोशी उम्र 28 साल निवासी करबला पारा चौबे कालोनी थाना आजाद चौक जिला रायपुर.
(03) वैभव पाठक पिता सियाराम पाठक उम्र 20 साल निवासी चंगोराभाठा गणपति विहार कालोनी थाना डीडी नगर जिला रायपुर.
(04) मनीष वर्मा पिता गणेश वर्मा उम्र 26 साल निवासी कुन्दरा पारा मांढर थाना विधानसभा जिला रायपुर.
(05) निखिल वर्मा पिता द्वारिका वर्मा उम्र 21 साल निवासी कुन्दरा पारा मांढर थाना विधानसभा जिला रायपुर
(06) जय प्रकाश महेश्वरी पिता सगुनदास महेश्वरी उम्र 19 साल निवासी भुरकोनी थाना विधानसभा जिला रायपुर.
(07) दीपक धीवर पिता संजय धीवर उम्र 28 साल निवासी छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर.
(08) विकास दास मानिकपुरी पिता विरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी कुन्द्रापारा सुखवारी बाजार गुढियारी थाना गुढियार जिला रायपुर.
(09) रितिक मिश्रा पिता ज्ञानेन्द्र मिश्रा उम्र 25 साल निवासी जीवन विहार तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर.
(10) रुपेन्द्र सिंह ठाकुर पिता कुबेर सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी प्रोफेशर कालोनी सादना भवन के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर.
(11) तनजीत प्रित सिंह पिता इंदर पाल सिंह उम्र 22 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर जिला रायपुर.
(12) आलोक धर दीवान पिता स्व० नागेन्द्र दीवान उम्र 25 साल निवासी प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर.
(13) शिवम आर्या पिता स्व० नेहरु लाल आर्या उम्र 28 साल निवासी जीवन विहार कालोनी तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर.
(14) हरिओम दूबे पिता लक्ष्मीकांत दूबे उम्र 26 साल निवासी जीवन विहार कालोनी तेलीबांधा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर.
(15) देवांश ठाकुर पिता टिकेन्द्र ठाकुर उम्र 23 साल निवासी सुंदर नगर थाना डी डी नगर जिला रायपुर.
(16) 07 महिला.
Read Also: DRDO छोड़ IAS की तैयारी कर रही शीतल ने क्यों चुन ली मौत? पिता की मौत के बाद अटकी शादी, टूटा हौसला!