Excise Department Raid Vidisha: विदिशा जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor) और नशे (Drugs) के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर साफ संदेश दिया है कि नशे के कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा. कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सिरोंज क्षेत्र में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश देकर अवैध मदिरा के नेटवर्क पर करारा वार किया है. आबकारी विभाग की यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब रखने, बनाने, तस्करी करने और बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई. मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने पूरी रणनीति के साथ सिरोंज वृत्त के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की.
यहां मच गया हल्ला
इस कार्रवाई के दौरान ग्राम पैराखेड़ी, मेहलुआ चौराहा, बजीरपुर, बजीरपुर टपरा, पहाड़ी, हाजीपुर और कस्टम क्षेत्र सहित कुल आठ स्थानों पर एक साथ तलाशी ली गई. अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
कस्टम क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के कब्जे से अवैध मदिरा बरामद की गई. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल लटेरी भेज दिया गया. विभाग के अनुसार जब्त की गई अवैध मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 92 हजार रुपये है.
प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से साफ है कि विदिशा जिले में नशे के अवैध कारोबार के लिए अब कोई जगह नहीं बची है.
यह भी पढ़ें : Ratlam Medical College: छेड़छाड़ के मामले में आया नया मोड़्र; जानिए कॉलेज प्रशासन क्यों वापस लेगा FIR
यह भी पढ़ें : Satna HIV Positive Blood Case: सतना में खून का सौदा; तीन दलाल गिरफ्तार, ऐसे हुआ स्टिंग ऑपरेशन
यह भी पढ़ें : Supreme Court ने महाकाल लोक विस्तार से जुड़ा बड़ा फैसला सुनाया, तकिया मस्जिद की याचिका पर यह कहा
यह भी पढ़ें : VB G Ram G Bill: मनरेगा से कितनी अलग है VB-G RAM G? शिवराज ने नाम बदलने की राजनीति पर कांग्रेस को घेरा