Indore Child Murder Case: इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एमआईजी थाना क्षेत्र की श्री नगर कॉलोनी में रहने वाले 12 साल के बालक अली कादरी का शव एक फ्लैट की पलंग पेटी से बरामद हुआ है. बच्चे के शरीर पर गला दबाने और मारपीट के निशान मिले हैं. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले में एक युवक और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लापता होने के बाद शुरू हुई तलाश
दरअसल, श्री नगर कॉलोनी में रहने वाला 12 वर्षीय अली कादरी अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने एमआईजी थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
सीसीटीवी में आखिरी लोकेशन का सुराग
पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. फुटेज में अली की आखिरी लोकेशन श्री नगर कॉलोनी के ही श्रीदेवी अपार्टमेंट में नजर आई. इसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया.
जांच में पुलिस को गुमराह करता रहा युवक
तलाशी के दौरान रेहान नाम का युवक लगातार पुलिस के साथ बना रहा. वह जांच में मदद करने के बहाने पुलिस को अलग‑अलग दिशा में भटकाता रहा. उसकी हर गतिविधि पर पुलिस की नजर थी, लेकिन उस वक्त तक उस पर सीधा शक नहीं हो पाया.
इसी बीच देर रात किसी स्थानीय निवासी ने डायल 112 पर कॉल कर ‘बचाओ‑बचाओ' की आवाज आने की सूचना दी. कॉल की लोकेशन भी उसी श्रीदेवी अपार्टमेंट की निकली. पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और दोबारा तलाशी ली, लेकिन उस समय कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई.
सुबह मिली खून से सनी जैकेट और स्कूल बैग
शनिवार सुबह पुलिस को अपार्टमेंट की छत पर खून से सनी अली की जैकेट मिली. इसके साथ ही बिल्डिंग के नीचे उसका स्कूल बैग भी बरामद हुआ. जैकेट के पास हाथ और पांव के निशान भी मिले, जिससे शक और गहरा हो गया.
रेहान के घर से पलंग पेटी में मिला शव
इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर पूरे अपार्टमेंट की सघन तलाशी ली. जब पुलिस रेहान के फ्लैट में पहुंची, तो कमरे में रखी पलंग पेटी खोलने पर अली का शव बरामद हुआ. हैरानी की बात यह रही कि तलाशी के दौरान पलंग के ऊपर एक बुजुर्ग महिला सोई हुई थी.
पूछताछ में आरोपी ने किया अपराध कबूला
पुलिस की सख्त पूछताछ के बाद रेहान टूट गया और उसने बच्चे का शव पलंग पेटी में छिपाने की बात कबूल की. घर में रखी वॉशिंग मशीन से अली और रेहान के कपड़े भी मिले, जो पानी में डूबे हुए थे. पुलिस का मानना है कि सबूत मिटाने के लिए कपड़े मशीन में डाले गए थे.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. क्षेत्रीय डीसीपी कुमार प्रतीक के अनुसार, इस मामले में रेहान और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.