Gwalior Hindi News: ग्वालियर जिले के भितरवार की लापता नवविवाहित महिला और उसके साथ मारपीट के वायरल वीडियो मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन उससे जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अपने पति को पीटती नजर आ रही है, जबकि घर के बुजुर्ग हाथ जोड़कर महिला से युवक को छोड़ने और बीच-बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था, जो महिला के लापता होने पर उसके मायके वालों ने पुलिस को सौंपा था. इसमें पति पत्नी के साथ मारपीट करता नजर आ रहा है.
अब दो वीडियो और दोनों के एंगल अलग-अलग होने से पुलिस भी उलझ सी गई है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, भितरवार थाना इलाके के आदमपुर गांव के रहने वाले हरविंदर सिंह की पत्नी सोमप्रीत कौर छह दिन पहले लापता हो गई थी. इसके बाद महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और उनकी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में एक वीडियो भी पुलिस को दिया था, जिसमें पति द्वारा महिला को पीटते दिखाया गया था.
इस घटना से आक्रोषित परिजनों ने भितरवार थाने का घेराव भी किया था. धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मंगलवार को पति हरविंदर, सास-ससुर और मौसी के खिलाफ दहे प्रताड़ना का केस भी दर्ज कर लिया था.
पति ने सोशल मीडिया पर डाला दूसरा वीडियो
अब पति ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया है, जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है. सीसीटीवी फुटेज में सोमप्रीत कौर अपने पति के साथ निर्ममता से मारपीट करते हुए नजर आ रही है, जबकि हरविंदर सिंह के बुजुर्ग दादा, माता और पिता बहू के हाथ जोड़कर बेटे को छोड़ने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. इस मामले में हरविंदर सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने शौक पूरे करने के लिए पैसों की मांग करती है और नहीं दे पाने पर आए दिन उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती है. गला दबा देती है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस का कहना है कि वह दोनों वीडियो की जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस ने इसमें ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही है, जबकि वायरल वीडियो में पीड़ित पति ने कहा है कि मारपीट उसकी पत्नी की तरफ से शुरू की गई थी.