Indore Airport News: मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी. स्टार एयर और इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा और कई यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाएं भी बिगड़ गईं.
ये भी पढ़ें- Indore Fire: इंदौर केट रोड पर केमिकल फैक्ट्री में दीपक से लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार स्टार एयर ने बेंगलुरु और गोंदिया के बीच संचालित सभी उड़ानों को शुक्रवार को रद्द कर दिया. आमतौर पर यह फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरकर शाम 4:30 बजे इंदौर पहुंचती है, फिर 4:55 बजे गोंदिया के लिए रवाना होती है. वहां से लौटकर यह रात 7:45 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरती है. लेकिन कल इन सभी उड़ानों को ऑपरेशनल कारणों से रद्द कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण स्टार एयर को यह कदम उठाना पड़ा. विमान की मरम्मत का कार्य फिलहाल बेंगलुरु में जारी है.
दूसरी ओर इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर से इंदौर आने और वापस जाने वाली उड़ानें भी रद्द करनी पड़ीं. यह फ्लाइट सामान्यतः रात 10:20 बजे जयपुर से इंदौर पहुंचती है और सुबह 6:35 बजे जयपुर के लिए रवाना होती है. एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान देहरादून से जयपुर होकर इंदौर आता है, लेकिन कल देहरादून में खराब मौसम के चलते जयपुर देर से पहुंचा.
इसी बीच इंदौर एयरपोर्ट रात 10:30 बजे बंद हो जाता है, इसलिए देर से पहुंचने वाली फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जा सकी. परिणामस्वरूप इंडिगो को रात की उड़ान रद्द करनी पड़ी, जिससे आज सुबह की वापसी उड़ान भी प्रभावित हुई.
दोनों ही एयरलाइनों ने यात्रियों को रिफंड या री-बुकिंग के विकल्प दिए हैं. कई यात्री शनिवार को दिन की अन्य उड़ानों से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए. वहीं, यात्रियों ने अचानक उड़ानें रद्द होने पर एयरलाइंस से बेहतर समन्वय और समय पर सूचना देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी